आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जिससे व्यक्ति की पहचान होती है। आधार कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते। स्कूल में एडमिशन करवाने से लेकर बैंक के कामों और घूमने तक के लिए आधार कार्ड जरूरी होता है। ऐसे में आधार कार्ड की वैलिडिटी भी होती है पर वैलिडिटी पूरी होने के बाद आधार कार्ड एक्सपायर हो जाता है।
आइए जानते हैं की आधार कार्ड एक्सपायर हो जाए तो क्या करना चाहिए और कितने दिनों तक आधार कार्ड की वैलिडिटी होती है।
कितने समय तक होती है आधार कार्ड की वैलिडिटी?
आमतौर पर आधार कार्ड की वैलिडिटी जीवन भर के लिए होती है लेकिन 18 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड कुछ समय के लिए ही वैलिड होता है।
अक्सर आपने देखा होगा कि जो बच्चे 5 साल से कम उम्र के होते हैं उनका आधार कार्ड नीले रंग का होता है, जिसे बाल आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है।
बच्चे के 5 साल से ज्यादा उम्र का होने पर मां-बाप को उसका आधार कार्ड जल्द से जल्द अपडेट करवा लेना चाहिए जो कि आवश्यक है।
कैसे होगा आधार कार्ड एक्टिव?
बच्चों के बाल आधार कार्ड 5 साल के बाद अपडेट न कराने पर डिएक्टिवेट हो जाता है। ऐसे में आधार कार्ड को एक्टिव कराने के लिए बायोमैट्रिक डाटा अपडेट करवाना होता है। इससे बच्चे का बाल अधार कार्ड की जगह दूसरा आधार कार्ड जारी किया जाता है।
बच्चे का आधार कार्ड 15 साल की उम्र होते ही अपडेट करवाना जरूरी है, इससे आपका आधार कार्ड एक्टिव रहता है और सारी जानकारी सही तरीके से अपडेट रहती है।
ऐसे करें आधार कार्ड वेरीफाई
1. सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
2. उसके बाद होम पेज पर आधार सर्विस पर’ जाकर ‘आधार संख्या वेरीफाई पर क्लिक करें।
3. उसके बाद आप 12 अंको का अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके आधार कार्ड वेरीफाई कर सकते हैं।
4. आखिर में ‘वेरीफाई’ बटन पर क्लिक करके उसकी जांच कर सकते हैं।