ITR TAX PAYER: जानिए बॉलीवुड के सबसे बड़े टैक्स पेयर एक्टर्स के नाम, चुकाते हैं करोड़ों का टैक्स

बिजनेस

देश में इनकम टैक्स भरने का समय चल रहा है और 31 जुलाई 2023 तक टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करना होगा। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या होता है ITR और कौन से बॉलीवुड एक्टर्स भरते हैं करोड़ों का टैक्स।

आखिर क्या होता है (ITR) इनकम टैक्स रिटर्न?
हमारी सालाना इनकम पर जो टैक्स हमसे केंद्रीय सरकार द्वारा लिया जाता है उस टैक्स को इनकम टैक्स कहते हैं। यह एक तरह का ऐसा फॉर्म होता है जिसमें आपकी इनकम की सारी जानकारी होती है।

टैक्स का क्या करती है सरकार?
स्टेट के द्वारा सरकार को टैक्स के तौर पर जो पैसा प्राप्त होता है, उन पैसों को सरकार देश के डेवलपमेंट के लिए यूज़ करती है।

Whatsapp Channel Join

इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म में यह भरना होता है कि आप साल में कुल कितनी कमाई कर रहे हैं और उसमें से आपने सरकार को कितना टैक्स भरा है। हर एक व्यक्ति को अपनी इनकम के अनुसार ही इनकम टैक्स भरना होता है।

साल 2023 के इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2023 है। ऐसे में हम बात करेंगे जाने-माने करोड़ों रुपए कमाने वाले बॉलीवुड एक्टर्स की जो रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा टैक्स भरते हैं।

akshay kumar,अक्षय कुमार

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने साल 2022 में खुद ऐलान करते हुए बताया था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार ने साल 2022 में कुल 69.5 करोड रुपए का टैक्स भरा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार की नेटवर्थ 2000 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

अक्षय कुमार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से सबसे ज्यादा टैक्स भरने के लिए सम्मान पत्र भी दिया जा चुका है जिस कारण अक्षय काफी सुर्खियों में रहे थे।

akshay kumar got

ग्लोबल लिस्ट में अक्षय कुमार एकमात्र हाईएस्ट पेड भारतीय एक्टर हैं।

amitabh bachchan 1580900029

‘बिग बी’ कहलाने वाले बॉलीवुड के एक्टर अमिताभ बच्चन भी टैक्स भरने में पीछे नहीं हैं और सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने 2018 में 70 करोड़ का टैक्स भरा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ बच्चन 3396 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के मालिक हैं।

Hrithik Roshan Photos 3

‘ग्रीक गॉड’ कहलाने वाले भारतीय एक्टर ऋतिक रोशन भी ज्यादा टैक्स भरने वालें एक्टर्स में से एक हैं। कुछ समय पहले उन्होंने 80 करोड़ रुपए एडवांस टैक्स के तौर पर दिए थे।

ऋतिक हर साल 25 करोड़ रुपए टैक्स के तौर पर भरते हैं।

1shahrukhkhanhappynewyearmoviestill

बॉलीवुड के तीन खानों में से एक ‘किंग खान’ यानी शाहरुख खान की नेटवर्थ 5910 करोड़ बताई जा रही है।

उनका 2022 का रिकॉर्ड देखा जाए तो किंग खान ने करीब 22 करोड़ रुपए इनकम टैक्स भरा है।

89908674

सबके ‘भाईजान’ यानी सलमान खान भी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर्स में से एक हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक समय पर उन्होंने 40 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया था।

kapil sharma

फिल्मों से ज्यादा टीवी शो से पैसा कमाने वाले ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा का नाम भी सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटीज में से एक हैं।

कपिल हर साल करीब 23 करोड़ का टैक्स भरते हैं और उनकी कमाई फिल्मों से नहीं बल्कि टेलीविजन शो से ज्यादा होती है।

deepika padukone

सबसे ब्यूटीफुल और लोगों की रोल मॉडल दीपिका पादुकोण का नाम भी सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले एक्टर्स में से एक हैं।

साल 2016 में उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपए का टैक्स चुकाया था।