Jio and Airtel

Jio और Airtel ने घटाएं अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम, इतने रुपये तक हुआ सस्ता

Latest Tech Gadgets बड़ी ख़बर बिजनेस हरियाणा

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के कड़े रुख के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। पहले कंपनियों ने पुराने प्लान से डेटा बेनेफिट हटाकर उन्हें महंगा बना दिया था, लेकिन TRAI की समीक्षा के बाद अब ग्राहकों को राहत मिली है।

Jio का प्लान 210 रुपये तक सस्ता

Jio ने अपने 458 रुपये वाले प्लान को घटाकर 448 रुपये कर दिया है, जबकि 1,958 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान को 1,748 रुपये में कर दिया गया है। यानी ग्राहकों को 210 रुपये तक की बचत होगी।

Airtel का नया किफायती ऑफर

Airtel ने 499 रुपये वाले प्लान को 469 रुपये और 1,959 रुपये वाले प्लान को 1,849 रुपये कर दिया है। 469 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं, जबकि लॉन्ग-टर्म प्लान में 365 दिनों की वैधता और 3,600 SMS दिए जा रहे हैं।

Whatsapp Channel Join

Vi ने भी घटाए दाम

Vi ने 1,849 रुपये में 365 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा दी है। वहीं, 470 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैधता और 900 SMS मिलेंगे।

TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया था कि वे उन ग्राहकों के लिए सस्ते कॉलिंग और SMS प्लान लाएं जो केवल वॉइस कॉलिंग का इस्तेमाल करते हैं और महंगे डेटा प्लान नहीं लेना चाहते। अब लाखों ग्राहकों को इस बदलाव से राहत मिलेगी।

अन्य खबरें