Delhi-Meerut Expressway

Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे काशी टोल पर बाउंसर्स की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

दिल्ली बड़ी ख़बर हरियाणा

Delhi-मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर तीन दिन पहले हुए बाउंसर्स द्वारा टोल कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बाउंसर्स की गुंडागर्दी साफ दिखाई दे रही है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे उन्होंने टोल स्टाफ के साथ हाथापाई की और उन्हें धमकाया।

घटना का विवरण
सोमवार दोपहर करीब 2 बजे गुरुग्राम स्थित नेटवर्क बुल्स कंपनी के सीईओ गौरव लांबा उत्तराखंड में 28 जनवरी से होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के लिए जा रहे थे। उनके साथ दूसरी गाड़ी में उनके बाउंसर भी थे। काशी टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी पर फास्टैग न होने के कारण टोल कर्मचारियों ने टोल टैक्स मांगा।

Screenshot 2537

आरोप है कि बाउंसर्स ने टोल स्टाफ से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब कर्मचारी पवन राठी ने इसका विरोध किया, तो तीन बाउंसर्स ने उनके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर अन्य टोल कर्मचारी वहां पहुंचे और बाउंसर्स को रोका।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना पर परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बाउंसर्स को गिरफ्तार कर थाने ले गई। टोल प्लाजा मैनेजर श्याम ठाकुर ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपियों में प्रदीप और अनूप (सेक्टर-84, गुरुग्राम) और मोहित (सेक्टर-49, बल्लभगढ़) शामिल हैं।

पुलिस ने तीनों बाउंसर्स को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को सीज कर दिया। हालांकि, गौरव लांबा मौके से चुपचाप निकल गए।

पुलिस का बयान
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बाउंसर्स द्वारा टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो मामले को लेकर जांच की जा रही है।

Screenshot 2538

वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाउंसर्स को टोल स्टाफ के साथ मारपीट करते और धमकाते देखा गया। महिला कर्मचारी द्वारा बीचबचाव की कोशिश भी विफल रही। इस घटना ने टोल प्लाजा की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *