हनी, चूचा, लाली, भोली पंजाबन और गुरू जी, ये पांचों किरदारों के नाम सामने आने पर स्वयं ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और आंखों के सामने घूम जाती है फिल्म फुकरे। फिल्म और इसके किरदार दर्शकों में पहले से ही लोकप्रिय हैं।
अब एक नई कहानी और नए ट्विस्ट के साथ ये सभी किरदार फुकरे सीरीज की तीसरी फिल्म फुकरे-3 में नजर आ रहे हैं, जो आज यानी 28 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ‘फुकरे 3’ के लिए सिनेमाघर पहले दिन फुल रहे। फिल्म ने अच्छी-खासी ओपनिंग की है। जानिए, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
फुकरे-3 को लाने में डायरेक्टर को लगे 6 साल
‘फुकरे’ और ‘फुकरे 2’ की कामयाबी के बाद फिल्म डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा को ‘फुकरे 3’ को लाने में 6 साल का वक्त लग गया। कॉमेडी से भरपूर ‘फुकरे’ 3 को देखने के लिए ऑडियंस बेताब थी। फाइनली 28 सितंबर 2023 को मूवी ने रिलीज होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है।
फुकरे 3 की शानदार ओपनिंग
पुलकित, पंकज, वरुण और ऋचा जैसे सितारों से सजी ‘फुकरे’ 3 ने अच्छी ओपनिंग की है। फिल्म का विवेक अग्निहोत्री निर्देशित मूवी ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ क्लैश था। लेकिन फिर भी ‘फुकरे 3’ ने बाजी मार ली। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘फुकरे 3’ के शुरुआती कलेक्शन की मानें तो फिल्म ने पहले दिन 8.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
मूवी ने शानदार ओपनिंग से साबित कर दिया है कि दर्शकों के बीच अभी भी इस फ्रेंचाइजी को लेकर क्रेज बरकरार है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर आगे ‘फुकरे 3’ का क्या हाल होगा।
चुनाव से जुड़ी है फुकरे-3 की कहानी
दिल्ली की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की कहानी में इस बार भोली पंजाबन (रिचा चड्ढा) इलेक्शन में खड़ी होने जा रही है और भोली पंजाबन को जीतने से रोकने के लिए हनी (पुलकित सम्राट), लाली (मनजोत सिंह) और गुरू जी (पंकज त्रिपाठी) मिलकर चूचे (वरूण शर्मा) को मैदान में उतारते हैं।
भोली पंजाबन क्या खामोशी से यह सब सहेगी या कोई जबरदस्त कदम उठाएगी। यह सब जानने के लिए आपको हास्य और विनोद से भरी यह फिल्म थिएटर्स में जाकर देखनी पड़ेगी। यह फिल्म इस बात की गारंटी है कि यह आपका सारा तनाव और थकान दूर करके आपको हंसी के डोज से भर देगी।