Anant Ambani अपनी लव लेडी Radhika Merchant से शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी की तैयारियां जोरों शोरों से की जा रही हैं। हाल ही में उनकी संगीत और हल्दी सेरिमनी हुई थी। जिसमें घर-परिवार के अलावा कई फिल्म स्टार्स शामिल हुए। बता दें कि अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी को अब चंद घंटे ही बाकी रह गए हैं।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। मुकेश अंबानी ने अनंत और राधिका की शादी के लिए बेहद खास तैयारियां की हैं। बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मुकेश अंबानी ने शादी में मेहमानों को आवाजाही के लिए तीन फाल्कन-2000 जेट किराए पर लिए हैं। इन कार्यक्रमों के लिए 100 से अधिक निजी विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा।
2500 से ज्यादा Dishes मेन्यू लिस्ट में
बताया जा रहा है कि शादी में 10 से ज्यादा इंटरनेशनल शेफ्स को बुलाया गया हैं। जहां 2500 से ज्यादा डिशिज मेन्यू लिस्ट में शामिल हैं। इंदौर के गराडू चाट, काशी की चाट, इटैलियन स्टाइल फूड के साथ बहुत सी चीजें शादी में तैयार करवाई गई हैं। शादी में देश के अलग-अलग राज्यों के स्पेशल फूड स्टॉल लगाए जाएंगे।
मेहमानों को यह मिलेगा रिटर्न गिफ्ट
शादी में एक और बात जो सबसे खास है वह शादी में मिलने वाले रिर्टन गिफ्त के बारे में है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि शादी में पहुंचने वाले सेलिब्रिटी और VIP गेस्ट्स को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर अच्छी और महंगी घड़ी दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि बाकी के मेहमानों के लिए कश्मीर, राजकोट और बनारस से स्पेशल गिफ्ट मंगवाए गए हैं। बांधनी दुपट्टा और साड़ी बनाने वाले विमल मजीठिया को 4 महीने पहले ही गिफ्ट्स तैयार करने का ऑर्डर दे दिया गया था। हर दुपट्टे का बॉर्डर एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।