Kamal Haasan Speciel

Cinema के किस्से : Kamal Haasan एक फिल्म में निभा चुके है 10 किरदार, क्या आपको पता है मूवी का नाम

बॉलीवुड Top Cinema Stories

Cinema के किस्से : कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने वाले वेटरन ऐक्टर कमल हासन इंडस्ट्री का वो सितारा हैं जिनका जलवा सिनेमा में आज भी बरकरार है। अपने दमदार अभिनय से साउथ से लेकर बॉलीवुड में पहचान बनाने वाले अभिनेता कमल हासन आज जिस मुकाम पर हैं वहां उन्हें किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। अभिनेता ने कई लोकप्रिय और यादगार पात्रों में जान फूंक दी है, साथ ही 4 दशकों से अधिक समय तक तमाम हिट फिल्मों का निर्देशन भी किया है।

कमल हासन साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टीटैलेंटेड सुपरस्टार हैं। वह सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि सिंगर, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर भी है। उन्होंने अपने करियर में लगभग सभी साउथ भाषाओं में काम किया है। इतना ही नहीं, कमल हासन कई हिंदी फिल्मों का हिस्सा भी रह चुके है। एक बार तो कमल हासन ने ऐसा कारनामा कर दिया था जिसे सिल्वर स्क्रीन पर देखकर सभी हैरान रह गए थे। उन्होंने एक ही मूवी में 10 किरदार खुद निभाए थे।

कमल हासन अपनी फिल्मों में परफेक्शन के लिए जाने जाते है। लुक्स को लेकर वह अक्सर एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। ‘चाची 420’, ‘विश्वरूपम’ और ‘इंडियन’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें कमल हासन का शानदार काम देखा जा सकता है। अब उस फिल्म के बारे में बात करते हैं, जिसमें उन्होंने एक नहीं बल्कि 10 किरदार निभाए थे। उस मूवी का नाम है ‘दशावतारम’। इस मूवी में कमल हासन ने हीरो से लेकर विलेन और कई सपोर्टिंग रोल निभाए थे।

kamal haasan look indian 2

200 करोड़ कमाने वाली पहली तमिल फिल्म

कमाल की बात है कि साल 2008 में रिलीज हुई ‘दशावतारम’ से कमल हासन ने एक तगड़ा रिकॉर्ड भी बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इतनी कमाई करने वाली ‘दशावतारम’ पहली तमिल फिल्म थी।

चाइल्ड आर्टिस्ट से की करियर की शुरुआत

कमल हासन ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। कमल हासन कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर भी रह चुके हैं। उन्होंने साउथ की कई फिल्में असिस्ट की हैं। साल 1974 में उन्हें फिल्म ‘कन्याकुमारी’ में पहली बार लीड रोल निभाने का मौका मिला। कमल हासन ने 1981 की फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलिवुड में एंट्री की थी।

कमल हासन को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड

कमल हासन को 4 नैशनल अवॉर्ड, 2 बार लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, 19 फिल्मफेयर अवॉर्ड के साथ पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। कमल हसन साल 1994 में अपनी हर फिल्म के लिए 1.5 करोड़ फीस लेते थे, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे ज्यादा फीस थी।

birthday wishes to actor kamal hassan 1510045045

कमल हासन की फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो कमल हासन पिछली बार फिल्म ‘विक्रम’ में नजर आए थे। 68 साल के एक्टर ने इसमें जबरदस्त एक्टिंग की थी और अपने एक्शन अवतार से फैंस के होश उड़ा दिए थे। इस मूवी ने 400 करोड़ रुपये से ज्यादा बिजनेस किया था। अब कमल हासन ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। प्रभास की इस फिल्म में कमल हासन विलेन के रोल में दिखेंगे। इसके अलावा एक्टर के पास ‘इंडियन 2’ फिल्म भी है, जो अगले साल यानी 2024 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *