Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of हिमाचल में फोरलेन के खिलाफ गरजे लोग NHAI को घेरा 4

BJP के झंडे वाली तेेज रफ्तार थार ने कुचली दो महिलाएं, घायल

हरियाणा की बड़ी खबर

बीजेपी झंडा लगी थार से महिलाओं टक्कर, जनता में आक्रोश
झंडा देखकर भीड़ रुकी, ड्राइवर सागर सांगवान मौके से फरार
बिना नंबर की गाड़ी पर भाजपा का झंडा, सवालों में पुलिस कार्रवाई


सोनीपत में एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। लेकिन हादसे से ज्यादा सनसनी उस समय फैल गई जब लोगों ने देखा कि गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था, लेकिन नंबर प्लेट नदारद थी। यही वजह रही कि सड़क पर भीड़ जुट गई, और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठने लगे।

गाड़ी चला रहा युवक सागर सांगवान मौके से फरार हो गया। लोगों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक झंडे की आड़ में कानून का मजाक उड़ाया जा रहा है। भीड़ ने कहा कि अगर यही हादसा आम आदमी करता तो उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जाता, लेकिन यहां गाड़ी पर भाजपा का झंडा देखकर पुलिस भी मौन नजर आई।

Whatsapp Channel Join

ezgifcom resize 83 1753531195

इस हादसे ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या राजनीतिक दलों के झंडे अब ट्रैफिक कानूनों से ऊपर हो गए हैं? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी पर झंडा देखकर पुलिसकर्मी कुछ पल के लिए ठिठक गए। लोग कहने लगे, “झंडा है भाई, कुछ नहीं होगा।”

गाड़ी में नंबर नहीं था, और ड्राइवर ने टक्कर मारते ही गाड़ी भगा दी। अब पुलिस गाड़ी के कागजात और चालक के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कह रही है, लेकिन जनता में इस बात को लेकर आक्रोश है कि बीजेपी झंडे लगी गाड़ी पर सख्ती क्यों नहीं दिखाई गई?

ezgifcom optimize 2025 07 26t173326643 1753531360

घायल ज्योति और सरस्वती के परिजनों ने साफ कहा कि उन्हें झंडे से मतलब नहीं, उन्हें इंसाफ चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या किसी पार्टी का झंडा लगाकर कोई भी कानून तोड़ सकता है? उनका कहना है कि पुलिस सिर्फ नाम की जांच कर रही है, गिरफ्तारी की न तो हिम्मत है, न मंशा