- पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को 11:30 बजे मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली
- सभी कोर्टरूम और चैंबर्स खाली कराए गए, पुलिस और डॉग स्क्वायड की जांच में अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला
- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने नोटिस जारी कर सतर्कता बढ़ाने और अदालती कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा की
HighCourtBombThreat: चंडीगढ़ स्थित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह 11:30 बजे एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस मेल के मिलते ही कोर्ट प्रशासन और बार एसोसिएशन सतर्क हो गए और तुरंत सभी कोर्टरूम और वकीलों के चैंबर्स खाली करा दिए गए। वकीलों सहित आमजन को भी परिसर से बाहर निकाल दिया गया।
चंडीगढ़ पुलिस की टीमें, बम डिस्पोजल यूनिट और डॉग स्क्वायड के साथ हाईकोर्ट परिसर में पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान शुरू किया। जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पूरा परिसर हाई अलर्ट पर है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन (HCBA) की ओर से तुरंत एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया, जिसमें सभी वकीलों और न्यायिक अधिकारियों से अदालत कक्ष खाली करने का निर्देश दिया गया। HCBA के ऑनरेरी सेक्रेटरी गगनदीप जम्मू ने कहा कि सावधानी के तौर पर अदालती कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित की गई है।

एसोसिएशन की ओर से यह भी एडवाइजरी जारी की गई है कि कोई भी व्यक्ति परिसर में पाई जाने वाली किसी भी लावारिस या संदिग्ध वस्तु को न छुए और तुरंत HCBA कार्यालय या सुरक्षा एजेंसियों को सूचना दे।
अधिकारियों ने धमकी की गंभीरता का खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। HCBA ने अपने बयान में कहा कि इस घटना के माध्यम से अदालत परिसर में सतर्कता और जागरूकता बनाए रखने की आवश्यकता है।