Copy of Copy of Copy of Copy of Copy of IIT बॉम्बे में छात्र ने Hostel की छत से लगाई छलांग मौत

14वीं बार जेल से बाहर आया डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, 40 दिन की पैरोल

हरियाणा की बड़ी खबर देश

➤ गुरमीत राम रहीम को 40 दिन की पैरोल मिली, 14वीं बार आया जेल से बाहर

➤ सुबह 6:30 बजे सुनारिया जेल से लग्जरी गाड़ियों के काफिले में सिरसा डेरे के लिए रवाना

➤ इस बार भी सिरसा डेरे में रहेगा, 15 अगस्त को अपना 58वां जन्मदिन मनाएगा

Whatsapp Channel Join


रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल मिली है। यह 14वीं बार है जब वह पैरोल या फरलो लेकर जेल से बाहर आया है। मंगलवार, 5 अगस्त को सुबह करीब 6:30 बजे, वह कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सुनारिया जेल से बाहर आया और सिरसा डेरे के लिए रवाना हुआ। उसके काफिले में दो बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, 2 फॉर्च्यूनर और 2 अन्य गाड़ियां शामिल थीं, जो उसकी विशेष सुरक्षा व्यवस्था को दर्शाती हैं।

सूत्रों के अनुसार, राम रहीम को यह पैरोल 15 अगस्त को अपना 58वां जन्मदिन मनाने के लिए मिली है। हालांकि, उसे सिरसा डेरे में भीड़ जमा करने की अनुमति नहीं है। बावजूद इसके, वह वर्चुअली अपने अनुयायियों को संबोधित कर सकता है। पिछली बार 9 अप्रैल 2025 को भी वह 21 दिन की फरलो पर बाहर आया था और तब भी वह सिरसा डेरे में ही रहा था। उस दौरान उसने अपने अनुयायियों से मुलाकात की थी और डेरे का स्थापना दिवस भी मनाया था।

राम रहीम के बार-बार बाहर आने को लेकर विवाद हमेशा बना रहता है। पीड़ितों के परिवार और समाज के कुछ वर्ग इस पर सवाल उठाते रहे हैं, जबकि उसके समर्थक इसे कानूनी अधिकार बताते हैं। इस बार, राम रहीम बागपत के बरनावा स्थित डेरे में न जाकर सीधे सिरसा स्थित अपने मुख्य डेरे में रहेगा। हरियाणा पुलिस और प्रशासन ने उसकी सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।