Copy of आयुर्वेदिक अस् पताल के अंदर बंद कर दिया कुत् ता रात भर चबाता रहा दवाएं 1

“बेटी की मौत को राजनीति से मत जोड़ो” – मनीषा के पिता ने हाथ जोड़ लगाई भावुक पुकार

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ भिवानी की टीचर मनीषा की मौत पर पिता ने राजनीति न करने की अपील
➤ सरकार ने CBI जांच और AIIMS पोस्टमॉर्टम की मांगें मानीं
➤ विधानसभा में हंगामा, 26 अगस्त को होगी चर्चा


हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस घटना ने प्रदेश की राजनीति को गरमा दिया है, लेकिन इसी बीच मनीषा के पिता संजय ने एक भावुक वीडियो जारी कर सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि उनकी बेटी की मौत को राजनीति का विषय न बनाया जाए।

पिता संजय ने वीडियो में साफ कहा कि उनकी दोनों प्रमुख मांगें – CBI जांच और AIIMS पोस्टमॉर्टम – हरियाणा सरकार ने मान ली हैं। उन्होंने सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि अब उन्हें किसी तरह की राजनीति नहीं चाहिए। संजय ने हाथ जोड़कर कहा, “मेरे पास अलग-अलग लोग आकर अपनी-अपनी बातें कहते हैं। मैं सभी राजनीतिक दलों से विनती करता हूं कि मेरी बेटी की मौत को राजनीति से दूर रखें।”

Whatsapp Channel Join

यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब विधानसभा का मानसून सत्र मनीषा की मौत के मुद्दे पर हंगामे से भरा रहा। कांग्रेस ने इस मामले में काम रोको प्रस्ताव पेश किया और ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के पोस्टर लेकर सदन में नारेबाजी की। विपक्ष ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए सरकार को घेरा। हंगामे की वजह से विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण को 4 घंटे में 6 बार कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। आखिरकार विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया और अब इस पर 26 अगस्त को चर्चा होगी

गौरतलब है कि मनीषा का शव उसके कॉलेज से करीब 500 मीटर दूर खेत में मिला था। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच जारी रखी है। इस घटना ने प्रदेश में राजनीतिक बहस को जन्म दिया, लेकिन पिता की अपील ने माहौल को भावुक बना दिया है।