Copy of Copy of Copy of Add a heading19

हरियाणा के रिटायर्ड IAS के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई: करोड़ों की संपत्ति अटैच

हरियाणा की बड़ी खबर

➤ पूर्व CM हुड्डा के प्रधान सचिव रहे मुरारी लाल तायल की संपत्तियां ED ने की अटैच
➤ 14.06 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस और 9 अचल संपत्तियां जब्त
➤ CBI की FIR के आधार पर PMLA के तहत जांच कर रही है एजेंसी


Haryana Corruption: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के पूर्व प्रधान सचिव रहे रिटायर्ड IAS मुरारी लाल तायल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.06 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस और नौ अचल संपत्तियों को अटैच किया है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई है। अटैच की गई संपत्तियों में दो घर और सात फ्लैट शामिल हैं जो चंडीगढ़, नई दिल्ली और गुड़गांव में स्थित हैं।

ED के अनुसार, यह कार्रवाई CBI द्वारा दर्ज एक FIR के आधार पर की गई है। इस FIR में आरोप लगाया गया था कि तायल ने अपने कार्यकाल के दौरान 2006 से 2014 तक अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित की। वह 6 मार्च, 2005 से 31 अक्टूबर, 2009 तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और 30 नवंबर, 2009 से 31 दिसंबर, 2014 तक भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के सदस्य के रूप में तैनात रहे। जांच एजेंसियों को संदेह है कि इसी दौरान तायल ने बेहिसाब संपत्ति जमा की और उसे सफेद करने की कोशिश की।

Whatsapp Channel Join

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कहा गया है कि यह एक जांच का हिस्सा है और भविष्य में और भी संपत्तियां अटैच की जा सकती हैं। मुरारी लाल तायल 1976 बैच के IAS अधिकारी हैं और सेवानिवृत्ति के बाद भी कई प्रभावशाली पदों पर रहे हैं।