➤ पहली – तीन मुख्य बिंदु
➤ हरियाणा CET ग्रुप-C की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में होगी
➤ राज्यभर में 1,350 परीक्षा केंद्र, सख्त सुरक्षा बंदोबस्त और CCTV निगरानी
➤ मुख्यमंत्री और आयोग अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर दी परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं
हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने CET ग्रुप-C भर्ती परीक्षा 2025 की अंततः डेटशीट जारी कर दी है। यह बहुप्रतीक्षित परीक्षा 26 और 27 जुलाई को चार शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। 13.47 लाख से अधिक युवाओं ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया है, जो तीन साल बाद फिर से आयोजित की जा रही है। परीक्षा OMR आधारित ऑफलाइन मोड में होगी, जिसमें हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक शिफ्ट में 1 घंटा 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
परीक्षा की सुबह की शिफ्ट 10 से 11:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट 3:15 से 5 बजे तक आयोजित होगी। राज्य में 1,350 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जबकि सुरक्षा मानकों पर खरे न उतरने के कारण 334 केंद्रों को हटाया गया है। हर जिले में दो नोडल अफसर तैनात रहेंगे और कुल 13 हजार सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे, बिजली, पानी, शौचालय और चाहरदीवारी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “बिना खर्ची-बिना पर्ची रोजगार देने वाली सरकार CET के जरिए लाखों युवाओं को भविष्य के अवसर दे रही है।” उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी लिखा कि एक लंबे इंतजार के बाद आखिरकार CET 2025 की परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है।
परीक्षा के सुचारू आयोजन को लेकर मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि परीक्षा केंद्र शहर से 10 किलोमीटर के दायरे में ही बनाए जाएं ताकि दूसरे जिलों से आने वाले अभ्यर्थियों को परेशानी ना हो। साथ ही परीक्षा स्थलों पर जाम से बचाव के लिए समुचित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।
इस बीच, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने HTET परीक्षा की नई तारीखें भी घोषित कर दी हैं। पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब यह 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी ताकि CET परीक्षा से टकराव न हो।
CET परीक्षा अब राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के द्वार खोलने जा रही है, और इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। सुरक्षा, पारदर्शिता और सुगमता को लेकर राज्य सरकार और आयोग की ओर से हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है।