Copy of Copy of हाईकोर्ट की लगी ऐसी फटकार दारोगा समेत 65 पुलिसकर्मी सस् पेंड पढ़ें पूरा मामला4 1

UP के धर्मांतरण मास्टरमाइंड छांगुर बाबा का हरियाणा कनेक्शन:पहले धर्म बदला जाता फ‍िर धकेला जाता जिस्‍म बेचने के धंधे में, खुलासा

हरियाणा की बड़ी खबर

फरीदाबाद की नाबालिग लड़की का धर्मांतरण और देह व्यापार नेटवर्क में फँसने का खुलासा

छांगुर बाबा, आमिर हुसैन और नेहा खान पर धर्मांतरण, रेप और देह व्यापार का आरोप

पीड़िता के वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया, दिल्ली पुलिस जवान पर भी रेप का आरोप

Whatsapp Channel Join


फरीदाबाद, हरियाणा में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के जाल में फँसी एक नाबालिग लड़की ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। लड़की का आरोप है कि धर्म परिवर्तन कराने के बाद उससे जबरन देह व्यापार कराया गया। दिल्ली में बंधक बनाकर रखने के दौरान नेहा खान उसे कई बार स्पा सेंटर लेकर गई, जहाँ उसके साथ कई लोगों ने संबंध बनाए। इन कृत्यों के वीडियो भी बनाए गए थे, जिनका इस्तेमाल उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर चुप कराने के लिए किया जाता था।

ezgifcom optimize 2025 07 12t1455397781752312637 e 1752502915

पीड़िता का कहना है कि उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली साबिया ने फरीदाबाद में धर्मांतरण का एक पूरा नेटवर्क फैला रखा है। साबिया ने ही आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा के साथ मिलकर उसकी मुलाकात छांगुर बाबा से कराई और उसका धर्मांतरण करवाया। इस मामले में पुलिस आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के बाद नेहा को जेल भेज दिया गया है, जबकि आमिर हुसैन अभी रिमांड पर है और उसे 16 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

cead317b d690 4b5b bed9 36e01cbbe9731752151888 217 1752503303

लड़की द्वारा किए गए मुख्य खुलासे:

  • पारिवारिक पृष्ठभूमि और फँसाने का तरीका: पीड़िता ने बताया कि उसका परिवार मूल रूप से पंजाब का है, लेकिन पिछले 22 सालों से फरीदाबाद में रह रहा है। आरोपी आमिर हुसैन और उसकी बहन नेहा उसके मोहल्ले में ही रहते थे। साल 2023 में, जब आमिर और नेहा ने उसे अपने जाल में फँसाया, वह 9वीं कक्षा में थी और उसकी उम्र करीब 13 साल थी। 9वीं की परीक्षा में उसके 84% नंबर आए थे, लेकिन दोनों ने उसका ऐसा ब्रेनवॉश किया कि वह 10वीं की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई।
  • दिल्ली की यात्राएं और खर्च: पीड़िता ने बताया कि आरोपी आमिर एसी का काम करता है। दोनों भाई-बहन उसे अक्सर दिल्ली घुमाने ले जाते थे और उस पर खूब पैसा खर्च करते थे। वे उसे महरौली स्थित ननोरी शरीफ, आशिक अल्ला, निजामुद्दीन चिल्ला, फतेशा बाबा दरगाह सहित कई दरगाहों पर ले जाकर चादरें भी चढ़वाते थे। उसे फँसाने के लिए वे महंगे कपड़े दिलाते और होटलों में खाना भी खिलाते थे।
  • छांगुर बाबा से मुलाकात और धर्मांतरण: एक दिन आमिर और उसका परिवार उसे दिल्ली की निजामुद्दीन दरगाह ले गए। यहाँ उसकी मुलाकात मौलाना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा से कराई गई। उनके साथ बदायूं की साबिया भी थी (आमिर भी मूल रूप से यूपी के बदायूं का रहने वाला है)। यहाँ छांगुर बाबा ने उसका धर्मांतरण कराकर आमिर से शादी करने के लिए कहा। छांगुर बाबा ने उसे एक ताबीज भी दिया और कहा कि इससे उसकी जिंदगी बदल जाएगी।
  • दिल्ली में बंधक बनाकर देह व्यापार: पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद आमिर जून 2023 में उसे अपनी भाभी सबीना के घर ले गया। वहाँ आमिर ने उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो बनाया। इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके कई बार रेप किया गया। उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया। पीड़िता ने किसी तरह इसकी जानकारी अपने परिवार को दी, तो पुलिस ने उसे बरामद कर आमिर को गिरफ्तार कर लिया। आमिर की गिरफ्तारी के बाद उसकी बहन नेहा उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे दिल्ली ले आई और उससे जबरन देह व्यापार कराया।
  • आमिर हुसैन के जीजा द्वारा रेप: 5 अप्रैल को नेहा खान पीड़िता को बहला-फुसलाकर दिल्ली के नांगलोई ले आई। वहाँ 2 महीने उसे अपने साथ रखा। यहाँ से आमिर का जीजा नवाब खान, जो दिल्ली पुलिस का जवान है, उसे अपने घर ले गया। उस समय नवाब की ड्यूटी रोहिणी थाने में थी। पीड़िता का कहना है कि जब नवाब खान की पत्नी मार्केट चली जाती थी और दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने चले जाते थे, तब वह उसके साथ रेप करता था। किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। करीब 4 महीने बाद नेहा और नवाब ने उसे नांगलोई के कमरुद्दीन नगर में अकेले रूम में रखा, जहाँ उसका नाम आयत खान बताया गया था।
  • मारपीट कर नमाज पढ़वाना: नेहा उसे उर्दू कलमा और नमाज़ की आयतें हिंदी में लिख कर देती थी। वह कहती थी कि जब रोज थोड़ा-थोड़ा याद करके सुनाएगी तब कुछ खाने को दूंगी। याद न करने पर उसे मारती थी और अपने साथ नमाज पढ़वाती थी। नवाब खान कई बार कमरे पर आता था और जबरन मीट बनवाता तथा शराब पीकर रेप करता था। इसी दौरान 22 अक्टूबर, 2024 को नवाब और नेहा ने उसे धमकी देकर आमिर के पक्ष में बयान दर्ज करा दिए, जिसके चलते 18 दिसंबर, 2024 को आमिर की जमानत हो गई।
  • बेल के बाद फिर परेशानी: पीड़िता ने आगे बताया कि आमिर को बेल मिलने के बाद नेहा और नवाब ने उसे घर भेज दिया। लेकिन आमिर हुसैन फिर से बार-बार उसे मिलने के लिए बुलाने लगा और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसके बाद पीड़िता के घरवालों ने दोबारा मुजेसर थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज करा दिया। पुलिस ने 11 जुलाई को आमिर हुसैन और उसकी बहन को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता का संकल्प और पुलिस की कार्रवाई: पीड़िता का कहना है कि वह अब आगे की पढ़ाई करना चाहती है और उसका सपना है कि कानून की पढ़ाई करके ऐसे लोगों को सजा दिलवाए जो धर्मांतरण की आड़ में लड़कियों को देह व्यापार जैसे धंधे में धकेल देते हैं। उसकी मांग है कि आरोपी आमिर और नेहा खान को सख्त से सख्त सजा मिले।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आमिर और उसकी बहन नेहा गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस जल्द ही जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और आरोपी आमिर हुसैन के जीजा नवाब खान (दिल्ली पुलिस का जवान) से भी पूछताछ कर सकती है। आरोपी के मोबाइल को भी बदायूं के ददमई गांव से बरामद किया जाएगा, क्योंकि आरोपियों ने इसी मोबाइल में रेप पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो रिकॉर्ड किए थे।