अफसर वोटों की चोरी करा रहे हम छोड़ेंगे नहीं चाहे वो रिटायर हो जाएं 10

एक और रिश्‍वतखोर दबोचा-JE ₹3.90 लाख घूस लेते गिरफ्तार

हरियाणा की बड़ी खबर

इरिगेशन विभाग के JE रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
₹3.90 लाख रिश्वत के साथ विजिलेंस ने पकड़ा
बिल पास करवाने की एवज में 13 लाख की डील हुई थी


हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। कैथल और कुरुक्षेत्र विजिलेंस टीम की संयुक्त छापेमारी में इरिगेशन विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) सौरव राणा को ₹3.90 लाख रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय के पास की गई, जहां JE बिल पास करवाने की एवज में यह रकम ले रहा था।

विजिलेंस अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायतकर्ता की तरफ से पहले से सूचना दी गई थी कि JE सौरव बिल पास कराने के लिए ₹15 लाख की रिश्वत मांग रहा है, बाद में ₹13 लाख में सौदा तय हुआ। सौरव पहले ही ₹3 लाख की रिश्वत ले चुका था, और शुक्रवार को शेष ₹3.90 लाख की रकम लेते वक्त उसे धर दबोचा गया

Whatsapp Channel Join

विजिलेंस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद JE को कोर्ट में पेश किया जाएगा, और रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी ताकि भ्रष्टाचार से जुड़ी और परतें उजागर की जा सकें। वहीं समाजसेवी रविंद्र ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे अधिकारी सिस्टम को दीमक की तरह खोखला कर रहे हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।