➤ मारकंडा नदी का तटबंध टूटा, 500 से ज्यादा एकड़ में भरा पानी
➤ राहत टीम पर लापरवाही के आरोप, ग्रामीण बोले- रात से दी सूचना
➤ प्रशासन ने कहा- जल्द होगी मरम्मत, बारिश नहीं हुई तो कल तक स्थिति सामान्य
कुरुक्षेत्र जिले के इस्माईलाबाद ब्लॉक के नैसी गांव में मारकंडा नदी का तटबंध टूट गया, जिससे आसपास के आधा दर्जन गांवों की सैंकड़ों एकड़ फसलें जलमग्न हो गईं। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने रात में ही सूचना दी थी, लेकिन राहत टीम समय पर नहीं पहुंची, जिससे खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह से तबाह हो गईं।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन ने पिछले साल 2023 में हुई इसी प्रकार की घटना से कोई सबक नहीं लिया। तटबंध की समय रहते मरम्मत या मजबूत करने की कोई पूर्व तैयारी नहीं की गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। लोगों का गुस्सा इस बात को लेकर और बढ़ गया है कि उनकी मेहनत को सरकारी लापरवाही ने डुबो दिया।
एसडीएम कपिल शर्मा ने कहा कि नैसी गांव के पास मारकंडा नदी के तटबंध में आई दरार के कारण 500 से 700 एकड़ भूमि में पानी भर गया है। उन्होंने बताया कि पानी का बहाव खेतों की तरफ हो गया, जिससे फसलें पूरी तरह प्रभावित हुई हैं। फिलहाल प्रशासन द्वारा तटबंध की मरम्मत का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है, और यदि बारिश नहीं हुई तो आज शाम तक या कल सुबह तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया जाएगा।