▪️ होटल में हुई अकाश शर्मा की हत्या का आरोपी अर्जुन शर्मा गिरफ्तार
▪️ आरोपी, मृतक का चचेरा भाई निकला; हत्या के बाद हुआ था फरार
▪️ पंचकूला से पकड़ा गया अभियुक्त, तकनीकी निगरानी से मिली सफलता
शिमला, 14 जून 2025 – हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली थाना क्षेत्र में दर्ज हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एफआईआर संख्या 81/25, दिनांक 13 जून 2025, भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत दर्ज इस मामले में अकाश शर्मा की हत्या का मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अर्जुन शर्मा, जो कि पंचकूला, हरियाणा का निवासी है (पिता का नाम अनिल शर्मा, पता: मकान नं. 35, मेन मार्केट, सेक्टर-10), ने अपने ही चचेरे भाई अकाश शर्मा की हत्या होटल ग्रैंड मैजेस्टिक, ढली टनल के पास, में कर दी थी। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया था।
शिमला पुलिस ने इस जघन्य अपराध की गुत्थी सुलझाने के लिए तकनीकी सर्विलांस, मानव खुफिया नेटवर्क, और कई टीमों के सामूहिक प्रयास का सहारा लिया। अंततः 14 जून की सुबह, अभियुक्त को पंचकूला के बाहरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।
इस गिरफ्तारी में पंचकूला पुलिस का सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा। शिमला पुलिस ने इस कार्रवाई से एक बार फिर दिखा दिया कि आपराधिक तत्वों के लिए कहीं भी पनाह मुमकिन नहीं है। अब इस मामले में गहन पूछताछ जारी है और कानूनी कार्रवाई प्रारंभ हो चुकी है।