➤ हरियाणा के कई जिलों में झमाझम बारिश
➤ पानी में डूबा 14 साल का छात्र, भिवानी में महिला की मौत
➤ गुरुग्राम में 4 फीट लंबा कोबरा पकड़ा गया
हरियाणा में झमाझम बारिश का कहर जारी है। दोपहर बाद पानीपत और सोनीपत में तेज बारिश शुरू हो गई, जबकि सुबह अंबाला में भी भारी बारिश दर्ज की गई थी। मौसम विभाग के मुताबिक आज रात 8 बजे तक कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और पंचकूला में तेज हवा के साथ गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी हुई है। 6 अगस्त तक हरियाणा के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब रहने के संकेत दिए गए हैं।

पानीपत में बारिश के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 14 साल का छात्र अभय तालाब में नहाने गया था, लेकिन डूब गया। जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने तलाश शुरू की। पानी से बाहर निकालने के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। वह अपने पिता राकेश कुमार का इकलौता बेटा था।
भिवानी से एक और दुःखद खबर आई, जहां तेज बारिश के चलते एक पुराने मकान की छत गिर गई। हादसे में 55 साल की दर्शना देवी की मौके पर मौत हो गई। वह उस समय घर में चाय बना रही थी।

गुरुग्राम के गाडौली खुर्द गांव में बारिश के बीच अफरा-तफरी मच गई जब एक चार फीट लंबा कोबरा घर में घुस गया। स्नेक कैचर अनिल गंडास की टीम मौके पर पहुंची और सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।
द्वारका एक्सप्रेसवे पर जलभराव को लेकर सियासत भी गरमा गई। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने वहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि 9 हजार करोड़ की लागत वाले इस एक्सप्रेसवे पर पानी भर जाना, भ्रष्टाचार की पोल खोलता है।
वहीं, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने मीडिया को निशाने पर लेते हुए कहा कि “गुड़गांव डूब गया” जैसी खबरें फैलाई जाती हैं, जबकि 1-1.5 घंटे में पानी खत्म हो जाता है।