हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार ने आज जिला भिवानी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पालवास के अंकन केन्द्र का निरीक्षण किया। वहीं बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल (ह.प्र.से.) के नेतृत्व में गठित उडऩदस्ते ने जिला रेवाड़ी के विभिन्न अंकन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सभी केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सुचारू रूप से चल रहा है।
बोर्ड अध्यक्ष ने प्रेस वक्तव्य में जानकारी दी कि हरियाणा बोर्ड द्वारा आयोजित सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य प्रदेशभर में प्रगति पर है। इसके लिए राज्य के सभी 22 जिलों में कुल 126 अंकन केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 78 केन्द्र सेकेंडरी तथा 48 सीनियर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए निर्धारित किए गए हैं। मूल्यांकन कार्य के लिए 7030 अध्यापक (सेकेंडरी) और 4812 प्राध्यापक (सीनियर सेकेंडरी) नियुक्त किए गए हैं, जो पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे हैं।
बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक परीक्षक प्रतिदिन औसतन 30 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहा है। मूल्यांकन की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु बोर्ड द्वारा प्रत्येक केन्द्र पर पूर्णकालिक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उप-सचिव एवं सहायक सचिव स्तर के अधिकारियों की विशेष उडऩदस्तियां भी समय-समय पर निरीक्षण कर रही हैं।
बोर्ड सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी केन्द्र पर कोई खामी नहीं पाई गई है और सभी स्थानों पर मूल्यांकन कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बोर्ड अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की चूक की संभावना न रहे।
बोर्ड अध्यक्ष ने यह भी आश्वस्त किया कि परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा, जिससे विद्यार्थी समय रहते कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश ले सकें।