● कैथल में महिला से फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए 98,000 रुपए की ठगी।
● गूगल पर फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर खोजने के बाद फर्जी लिंक के जरिए बैंक खाते से पैसे निकाले गए।
● पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, साइबर फ्रॉड को लेकर सतर्क रहने की अपील।
Cyber Fraud Case: हरियाणा के कैथल जिले के गांव बुच्ची में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। फ्लिपकार्ट का फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर अज्ञात आरोपी ने महिला के बैंक खाते से 98,000 रुपए निकाल लिए। महिला ने अपने बच्चों के लिए डाइपर ऑर्डर किए थे। जब ऑर्डर नहीं पहुंचा, तो उसने गूगल पर फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और उस पर कॉल की।
कॉल रिसीव करने वाले व्यक्ति ने फ्लिपकार्ट अधिकारी होने का दावा किया और महिला से कहा कि वह जल्द ही समस्या हल कर देगा। आरोपी ने महिला को एक व्हाट्सएप लिंक भेजा और उसमें डिटेल भरने को कहा। जैसे ही महिला ने अपनी बैंक डिटेल्स भरी, उसके SBI खाते से 98,000 रुपए कट गए। ठगी का एहसास होते ही महिला ने तुरंत साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
कैसे हुआ साइबर फ्रॉड?
● महिला ने गूगल पर फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया, लेकिन असली नंबर के बजाय फर्जी नंबर मिला।
● आरोपी ने फोन पर फ्लिपकार्ट अधिकारी बनकर भरोसा जीत लिया और समस्या हल करने के बहाने फर्जी लिंक भेजा।
● महिला ने उस लिंक पर अपनी बैंकिंग डिटेल भरी, जिससे अकाउंट से 98,000 रुपए ट्रांसफर हो गए।
● ठगी का पता चलते ही महिला ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की अपील – सतर्क रहें, गूगल पर नंबर न खोजें!
कैथल साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे:
● गूगल पर कस्टमर केयर नंबर न खोजें, बल्कि किसी भी कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से ही नंबर लें।
● अनजान लिंक या व्हाट्सएप मैसेज पर कभी अपनी बैंक डिटेल न भरें।
● अगर ठगी हो जाए, तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
● बैंक और यूपीआई एप्स में सिक्योरिटी फीचर्स एक्टिव रखें और किसी से ओटीपी साझा न करें।
इस तरह की साइबर ठगी लगातार बढ़ रही है। इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।