समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : एलएनटी कॉलेज आफ एजुकेशन मछरौली के प्रांगण में 26 जनवरी को 75वां गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता द्वारा शिरकत की गई। चेयरपर्सन के ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान किया गया और बच्चों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस और भगत सिंह अमर रहे का जयकारे लगाए। तत्पश्चात बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंत में प्रसाद वितरण हुआ।
इस अवसर पर चेयरपर्सन मिताक्षी गुप्ता ने संविधान की महत्ता को समझाते हुए सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब को सक्षम, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने वीर शहीदों को नमन करते कहा कि हमें देश के लिए सर्वस्य न्यौछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए। अब राम राज्य शुरू हो गया है, भारत विकसित होने जा रहा है। जिसमें सबकी सहभागी का होना जरूरी है। कॉलेज के प्राचार्य लोकेश शर्मा ने अपने भाषण में भारत के इतिहास पर नजर डालते हुए संविधान का महत्व बताया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। उसमें सभी को रोल अदा करना होगा।प्रोफेसर भारद्वाज ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को सबको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डॉक्टर दर्शन धीमान, मनेजर राकेश धीमान, सोनिया बंसल, वाइस प्रिंसिपल डॉक्टर बलजीत सिंह, प्रदीप कुमार, सत्यनारायण, गोपाल, कमल शर्मा आदि उपस्थित रहे।