2025 2image 20 40 322359842justice1

9 साल, 56 पेशियां और बर्बाद होते करियर… जाट आरक्षण आंदोलन में फंसे 14 युवक बरी

हरियाणा जींद

हरियाणा के जींद में जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान हिंसा में शामिल होने के आरोप में 14 लोग 9 साल बाद बरी हो गए। जींद की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूजा सिंगला (ACJM) की कोर्ट ने यह ऐतिहासिक फैसला दिया, हालांकि इन युवाओं को बरी होने में काफी समय लग गया और उनके जीवन पर इसका गहरा असर पड़ा।

साल 2016 से 2025 तक, इन युवाओं ने 56 बार कोर्ट की पेशी का सामना किया, लेकिन 57वीं पेशी पर उन्हें बरी कर दिया गया। इस दौरान इनकी पढ़ाई, करियर और निजी जीवन पर गंभीर असर पड़ा। इनमें से कुछ युवाओं का कहना है कि पुलिस द्वारा नाम दर्ज किए जाने के बाद उन्हें सरकारी नौकरी में दिक्कतें आईं, और कुछ ने अपनी आर्मी की तैयारी तक छोड़ दी।

जाट आरक्षण आंदोलन के बाद, जींद जिले में कुल 103 लोगों पर केस दर्ज किए गए थे। इनमें से 90 से ज्यादा लोग पहले ही बरी हो चुके थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की और गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद कोर्ट की सुनवाई 2016 में शुरू हुई, लेकिन इस दौरान इन युवाओं को विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Whatsapp Channel Join

unnamed

जिन 14 लोगों को बरी किया गया, वे सभी खोखरी गांव के निवासी हैं। इनमें से कुछ युवाओं का कहना है कि वे आंदोलन में शामिल नहीं थे और न ही उन्होंने किसी प्रकार की हिंसा में भाग लिया। इसके बावजूद उनके नाम इस मामले में जोड़े गए, और उन्हें कोर्ट की पेशी पर आने के लिए बार-बार यात्रा करनी पड़ी।

2016 2largeimg20 Saturday 2016 184108683

इन युवाओं का कहना है कि जाट आरक्षण आंदोलन से जुड़ी इस लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, उनके करियर की कई उम्मीदें खत्म हो गईं। कुछ ने कहा कि उनके लिए सरकारी नौकरी के मौके छूट गए, और कुछ ने बताया कि वे विदेश जाने का प्लान भी छोड़ चुके थे।

अन्य खबरें