शादी के 6 माह बाद रेवाड़ी से करीब साढ़े 9 लाख कैश और गहने ले उड़ी विवाहिता

रेवाड़ी हरियाणा

जिले में शादी के 6 माह बाद 9.30 लाख रुपए कैश और साढ़े 3 लाख रुपए के गहने लेकर ससुराल से फरार हुई विवाहिता मामले में पुलिस ने विवाहिता को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी विवाहिता से गहने बरामद हुए है, लेकिन पैसे बरामद नहीं हो सके।

मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी शहर के नसियाजी रोड शांति नगर निवासी गजराज ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 फरवरी 2023 को उसकी शादी शीतल उर्फ दिव्या निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद के साथ हुई थी। शादी को करीब 6 महीने हुए थे कि 16 अगस्त को शीतल घर में रखे करीब 9.30 रुपए और जेवरात लेकर बिना बताए घर से चली गई।

पैसों से खरीदा गया सामान भी बरामद करेगी पुलिस

Whatsapp Channel Join

पति के घर से जो पैसे लेकर विवाहिता फरार हुई थी, उन पैसों से उसने फरीदाबाद पहुंचकर काफी महंगा सामान खरीदा गया है। जिसमें डबल बेड, फ्रिज के अलावा अन्य सामान की खरीददारी की गई। पुलिस द्वारा अब रिमांड के दौरान विवाहिता से खरीदे गए सामान को भी बरामद किया जाएगा। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि युवती की यह दूसरी शादी थी, फिलहाल वह फरीदाबाद के ही एक युवक के संपर्क में थी।

युवती की थी यह दूसरी शादी
सिटी पुलिस ने गजराज की शिकायत पर आरोपी विवाहिता के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी विवाहिता को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर जेवरात बरामद किए। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में पता चला कि विवाहिता की यह दूसरी शादी थी।