हरियाणा में आशावर्कर की हड़ताल खत्म होते ही अब आंगनवाड़ी वर्कर्स ने धरना शुरू कर दिया है। उन्होने लेबर के रूके वेतन को देने की बात कही है।
हरियाणा में आंगनवाडी वर्कस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होने सरकार को सख्त लहजा में कह दिया है अगर हमारी मुख्य मांग पूरी नहीं होती तो हम यहां से उठने वाले नहीं है। उन्होने कहा कि हमने खुले आसमान के नीचे एक रात तो काट दी है और आज की रात भी खुले आसमान के नीचे गुजारेंगे।
वर्कर्स ने सरकार पर लगाए आरोप
आंगनवाडी वर्कर्स की प्रधान कमलेश ने कहा कि सरकार महिलाओं की इज्जत करना शायद भूल गई है। उन्होने कहा कि सरकार एक तरफ तो पोषण अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार कार्यकर्ताओं को राशन बनाने त की लेबर नहीं दे रही है। ये पोषण अभियान वर्कर तीन साल से अपना घर चला रही है। ऐसे में सरकार कुपोषण को कैसे दूर करेगी।
आंगनबाडियों में काम करने के लिए ना तो कोई स्टेशनरी का समान है और ना ही मेनू के हिसाब से राशन है। उल्टा हमारे ऊपर ऑनलाइन काम का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसे में हमें अपना आंदोलन और मजबूत करना होगा।