Congress and BJP

Haryana चुनाव के बाद कांग्रेस और BJP हाईकमान की रिपोर्ट तलब

राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

Haryana में वोटिंग के बाद कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के हाईकमान ने प्रदेश के नेताओं से सभी 90 विधानसभा सीटों की रिपोर्ट तलब कर ली है। कांग्रेस हाईकमान ने सीधे सवाल किया है कि पार्टी कितनी सीटें जीतकर सत्ता में आ रही है।

प्रदेश कांग्रेस की भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रहा है, जिससे सरकार बनना तय है। कांग्रेस ने उन 19 सीटों की रिपोर्ट भी भेजी है, जो BJP के साथ कड़े मुकाबले में हैं। जिन सीटों पर कांग्रेस सीधे चुनाव जीत रही है, उनकी डिटेल अलग से भेजी गई है।

BJP की स्थिति: एग्जिट पोल को नकारते हुए सरकार बनाने का दावा

वहीं, एग्जिट पोल में पिछड़ने वाली BJP भी हर सीट से जानकारी जुटा चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एग्जिट पोल्स को झुठलाते हुए दावा किया है कि उनके पास वोटिंग की सारी रिपोर्ट आ चुकी है और BJP बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। उनका कहना है कि उन्हें किसी से गठबंधन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। BJP के हरियाणा प्रभारी सतीश पूनिया का कहना है कि पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बनाएगी, और प्रदेश की जनता ने BJP पर भरोसा जताया है।

कांग्रेस प्रभारी का दावा: 60 सीटें जीतने का विश्वास

कांग्रेस पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया, जो टिकट बंटवारे के तुरंत बाद बीमार पड़े थे और अभी गुजरात में इलाज करा रहे हैं, का कहना है कि कांग्रेस को जनता का पूरा समर्थन मिला है। उनका दावा है कि कांग्रेस 60 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी, जबकि BJP को प्रदेश की जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है।

अन्य खबरें