physical relations with a girl

Ambala : भाई का इलाज कराने पहुंची युवती से बनाए शारीरिक संबंध, घर व होटलों में लेकर पहुंचा, शादी कर घर से निकाला बाहर

अंबाला बड़ी ख़बर हरियाणा

झज्जर के एक युवक ने रोहतक पीजीआई में इलाज कराने गई एक युवती के साथ दुराचार किया। युवक ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी के बहाने उसे धोखा दिया। पीड़िता ने गृह मंत्री अनिल विज को मामले की शिकायत की है। आरोपी युवक के खिलाफ बलदेव नगर थाना पुलिस ने धारा 323, 498-ए, 506 व 34 के तहत केस दर्ज किया है।

मामले की शुरूआत दो साल पहले हुआ था, जब पीड़िता के छोटे भाई को दिल की बीमारी से पीड़ित होने के बाद उसे पीजीआई रोहतक में इलाज कराने की आवश्यकता थी। उस समय रोहतक में रहने वाले एक युवक राहुल ने उसके साथ हमदर्दी का दिखावा करते हुए उसकी मदद की और दवाइयां लाने में मदद की। पीड़िता ने बताया कि राहुल ने उसे कई बार दवाइयां लाने में मदद की, जिससे उनकी मुलाकात हुई। यह दोनों के बीच एक अच्छी जान पहचान बन गई और राहुल ने इस समय उसे शादी का झांसा देने का निर्णय किया। इसके बाद राहुल ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसे धोखा देते हुए उसे छोड़ दिया।

images 2

महीनों घर में संबंध बनाने के बाद घर से निकाला

Whatsapp Channel Join

पीड़िता ने बताया कि राहुल ने उसे रोहतक के एक होटल में ले जाकर उसके साथ रहने का आयोजन किया। इस दौरान उनके बीच शारीरिक संबंध भी बनाए गए और राहुल ने उसे धोखा देते हुए शादी का झांसा देने का फर्जी बहाना बनाया। इसके बाद राहुल ने उसे उसके गांव ले जाकर कुछ महीनों तक रहने का प्रबंध किया। इस दौरान राहुल ने उसे कई बार परेशान किया और बाद में उसे घर से निकाल दिया।

12 13 026927692bride 1624780948

समाज में महिलाओं से अच्छे व्यवहार की आवश्यकता

पीड़िता ने घटना को बताने के लिए गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत की है और बलदेव नगर थाना पुलिस ने मामले में आरोपी युवक राहुल चाहर और उसके माता-पिता के खिलाफ धारा 323, 498-ए, 506 व 34 के तहत केस दर्ज किया है। घटना एक बार फिर से साबित करती है कि समाज में महिलाओं के साथ बेहतरीन व्यवहार की आवश्यकता है और इस प्रकार के अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है। इसमें शामिल युवती को सुरक्षित महसूस करने का अधिकार है और ऐसे अपराधियों को सजा मिलनी चाहिए, ताकि आगे किसी को इस तरह की जबरदस्ती का सामना न करना पड़े।

navbharat times 2