हरियाणा के अंबाला जिले में 60 वर्षीय बुजुर्ग रोडवेज बस के ड्राइवर की लापरवाही का शिकार हो गया। बुजुर्ग के कहने पर भी ड्राइवार ने बस नहीं रोकी और बस का पिछला टायर बुजुर्ग की टांग के ऊपर से गुजर गया। हादसे में बुरी तरह घायल बुजुर्ग को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया। ईलाज के दौरान बुजुर्ग की घुटने से नीचे की टांग काटनी पड़ी।
बस रोकने के लिए कहने पर भी ड्राइवर ने नहीं रोकी बस
पंचकूला के गांव टोडा निवासी समिंद्रा (60) ने बताया कि वह अपने घर से सरकारी अस्पताल रायपुररानी में दवा लेने गया था। वहां से सुबह 11 बजे घर वापसी के लिए हरियाणा रोडवेज की बस (HR-37D-0613) में बैठा था, लेकिन वह बस स्टैंड (टोडा) पर उतरना भूल गया। उसे एकदम ध्यान आया और बस रुकवाने के लिए अगली खिड़की के पास पहुंचा।
उसने ड्राइवर को बस रोकने को बोला, लेकिन ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। उसने गांव जटवाड़ मेन रोड़ पर बनी मस्जिद के पास उतरने की कोशिश की तो ड्राइवर ने बस को फिर तेज कर लिया और वह बस की अगली खिड़की से नीचे गिर गया।
दाहिनी टांग के ऊपर से गुजरा बस का टायर
शिकायतकर्ता ने बताया कि बस का पिछला टायर उसकी दाहिनी टांग के ऊपर से गुजर गया। राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी रायपुररानी ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को चंडीगढ़ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान घुटने से नीचे उसकी टांग काटनी पड़ी। पंजोखरा थाना पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ धारा 279, 337 व 338 के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।