Ramesh Dalal, who was on fast unto death regarding Jat reservation

Bahadurgarh : जाट आरक्षण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे Ramesh Dalal का 8.5 किलो वजन हुआ कम, Sarva Jaati Sarva Khap 10 मार्च को

झज्जर बड़ी ख़बर हरियाणा

12 राज्यों को जाट आरक्षण दिलवाने और सम गोत्र विवाह को अवैध करवाने हेतु राष्ट्रीय किसान नेता रमेश दलाल के आमरण अनशन को आज 7 दिन हो गए। आज डॉक्टर्स की टीम ने चेक अप किया। रमेश दलाल का अब तक 8.5 किलो वजन कम हो गया है।

बता दें कि आज समर्थन देने वालो में चौधरी निरपाल मालिक, पूर्व वाइस चेयरमैन हरियाणा सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड, महेंद्र सिंह राठी सोनीपत, सरदार प्रीतम सिंह, रोहतक से एडवोकेट कुलदीप मालिक, मेहम चौबीसी से राज सिंह ग्रेवाल, जगबीर जागलान इसराना, बवनेश सांगवान और महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक के छात्र नेता रोहन हुडा प्रमुख थे। देर रात तक समर्थन देने वालो का तांता लगा रहता है। रमेश दलाल के बिगड़ते हुए स्वास्थ पर लोगों में गुस्सा बढ़ रहा है।

Ramesh Dalal, who was on fast unto death regarding Jat reservation - 2

इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए 10 मार्च 2024 को केएमपी मांडोठी आसौदा टोल प्लाजा बहादुरगढ़ हरियाणा में ऐतिहासिक सर्व जाति और सर्व खाप पंचायत होगी। पानीपत गीता इंस्टीट्यूट से लॉ विद्यार्थियों का जत्था भी अपना समर्थन देने के लिए कॉलेज की अधिवक्ता ड्रेस में आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *