bhiwani

Bhiwani में पार्षद प्रतिनिधि ने Clerk को जड़ा थप्पड़, गुस्साए कर्मचारी धरने पर बैठे

भिवानी

हरियाणा के Bhiwani में नगर परिषद के ऑफिस में पार्षद प्रतिनिधि ने Clerk को थप्पड़ मार दिया। वार्ड नंबर 6 की महिला पार्षद रेणु के पति संदीप उर्फ बंटी ने ऑफिस में काम कर रहे Clerk को थप्पड़ मारा। क्लर्क का आरोप है कि उसके साथ गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को गुस्साए कर्मचारियों ने नगर परिषद ऑफिस के गेट को बंद कर धरना दिया।

Clerk  ने दी SP को शिकायत

क्लर्क ने शहर थाना पुलिस के साथ SP को लिखित शिकायत दी है। उसका कहना है कि पुलिस ने अगर मामला दर्ज नहीं किया तो वह अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे। हालांकि पार्षद प्रतिनिधि का दावा है कि उनका समझौता हो गया है।

Whatsapp Channel Join

थप्पड़ क्यों मारा, समझ नहीं आ रहा- क्लर्क

नगर परिषद के क्लर्क संदीप कुमार ने बताया कि घटना एक दिन पहले सोमवार की है। वह अपनी सीट पर बैठा हुआ था। इसी दौरान कमरे के अंदर पार्षद सुभाष का बेटा संदीप उर्फ बंटी आया। वह आते ही उसके साथ गाली गलौज करने लगा। इसी दौरान बंटी ने बेवजह उसे थप्पड़ जड़ दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके पास पार्षद का किसी भी तरह का कोई काम पेंडिंग नहीं है। उसे थप्पड़ क्यों मारा, समझ नहीं आ रहा।

दिनभर कामकाज ठप रहा

नगर परिषद कर्मचारियों के प्रदर्शन की वजह से पूरे दिन ऑफिस में कामकाज ठप रहा। प्रॉपर्टी आईडी, नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) समेत अन्य काम कराने आए लोग दिनभर भटकते रहे। कर्मचारी नेता जयहिंद ने कहा कि जब तक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया जाता, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अगर सुनवाई नहीं हुई तो पूरे प्रदेश में नगर परिषद के कर्मचारी धरना देंगे।

Read More News…..