Father-in-law tried to rape daughter-in-law

Bhiwani में ससुर ने किया बहु से रेप का प्रयास, पति बोला गाड़ी नहीं ला सकती, तो दे दो तलाक

भिवानी

Bhiwani में एक महिला ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित(Daughter-in-law harassed for dowry) करने के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि पति ने कार न लाने पर तलाक की धमकी दी। वहीं ससुर ने रेप करने की कोशिश की। महिला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

सदर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके पिता की मृत्यु वर्ष 2012 में हुई थी। पिता की मौत के बाद उसकी मां ने ही उसकी शादी की। उसकी शादी 20 जून 2013 को राजस्थान के जयपुर निवासी एक युवक से की थी। शादी के बाद उसके एक बेटा है। शादी में मां ने अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही और दहेज की मांग की। मांग पूरी न करने पर उसके साथ मारपीट करने लगे। शादी के 10 दिन बाद ही पति ने मुझसे कहा कि मेरे 3 भाइयों की शादी में कार आई थी, मैं इतनी पढ़ाई लिखाई कर रहा था।

Father-in-law tried to rape daughter-in-law -2

इसके बाद भी तेरी मां ने मुझे बाइक तक नहीं दी। मैं एमए, बीएड, ईएनटी डिग्री धारक हूं। स्विफ्ट कार लाकर दे, ताकि मेरा भी मान-सम्मान समाज में बढ़े। जब मैंने कहा कि मैं स्विफ्ट कार नहीं ला सकती तो पति ने कहा कार नहीं ला सकती तो मुझे तलाक दे दो। महिला ने कहा कि मेरी सास का कहना है कि तू मुझे सोने की 4 अंगूठियां लाकर दे, नहीं तो मैं तेरा घर बसने नहीं दूंगी। पति निर्वस्त्र कर उसे कमरे में बंद कर देता और भूखी प्यासी रखता। ससुर ने भी रेप करने की कोशिश की। उसे व उसके बेटे को घर से निकाल दिया है।

Father-in-law tried to rape daughter-in-law -3

अन्य खबरें