भिवानी

पर्यावरण को बचाने के लिए चलाई गई नई मुहिम, महाकुंभ में डिस्पोजल और पॉलीथिन के प्रयोग को रोकने के लिए एक थैला, एक थाली अभियान शुरू

भिवानी

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने एक अनूठी मुहिम शुरू की है। इस अभियान का उद्देश्य महाकुंभ में डिस्पोजल और पॉलीथिन के उपयोग को रोकना है। इसके लिए संघ ने ‘एक थाली, एक थैला’ अभियान के तहत प्रयागराज में लाखों थालियां और थैले भेजने का निर्णय लिया है।

Screenshot 1419

इस पहल के तहत भिवानी से भी बड़ी संख्या में थालियां और थैले प्रयागराज भेजे जाएंगे। स्थानीय लोगों ने इस मुहिम में सहयोग करते हुए थालियां और थैले दान किए हैं। इस अवसर पर भिवानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीसी महाबीर कौशिक ने भाग लिया। उन्होंने संघ की इस पहल की जमकर सराहना की।

Screenshot 1416

संघ की पर्यावरण शाखा के प्रांत पर्यावरण संरक्षण संयोजक सुभाष गोयल और टोली सदस्य संजीव आर्य ने बताया कि महाकुंभ में हर बार करोड़ों लोग आते हैं, जिससे प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। इस बार ‘एक थाली, एक थैला’ पहल के जरिए महाकुंभ में कचरा कम करने और पर्यावरण को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।

Screenshot 1418

13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। संघ के इस प्रयास से महाकुंभ को अधिक स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बनाने की योजना है। आरएसएस का यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि लोगों को जागरूक करने का भी माध्यम है। ‘एक थाली, एक थैला’ पहल का उद्देश्य प्रदूषण को कम करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है, जो अन्य आयोजनों के लिए भी एक मिसाल बन सकता है।

Screenshot 1413

अन्य खबरें