Bhiwani: People entered the house and attacked the family

Bhiwani : घर में घुसकर लोगों ने किया Family पर Attacked, युवक की मौत, Father घायल, मामला दर्ज कर जांच में जुटी Police

बड़ी ख़बर भिवानी हरियाणा

भिवानी के गांव बापोड़ा में शुक्रवार की रात को एक हमला हुआ। लोगों ने गांव में आकर एक परिवार को हमला किया। जिससे एक युवक घायल हो गया। उसके इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, और उसके पिता की स्थिति भी गंभीर है। पुलिस ने इस हमले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का मामला दर्ज किया है।

बता दें कि हमला शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। गांव बापोड़ा में रहने वाले कर्मवीर ने बताया कि उनका पूरा परिवार उस समय घर पर सो रहा था, तभी आचानक 10-12 लोग हथियारों के साथ आए और उनके घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए और उनके भाई के साथ मारपीट करने लगे और उन्हें गली में ले गए। जहां उन्होंने उन पर हमला किया। जब उनके पिता ने बचाव के लिए आवाज दी, तो उन पर भी हमला किया गया। हमलावर उनके भाई को गली के नुक्कड़ पर फेंककर फरार हो गए। चिकित्सकों ने उन्हें पहली मदद दी और फिर उन्हें अस्पताल भेज दिया। वहां उनके इलाज के बाद उनकी मौत हो गई, जबकि उनके पिता की स्थिति गंभीर है।

2022 6image 23 08 072447932bhiwani

पुलिस के अनुसार यह हमला पिछले महीने हुई घटना के परिणाम स्वरूप हुआ है, जब एक लड़का एक लड़की को भगा लेकर शादी कर ली थी। जिसके बाद मामले को पंचायत में सुलझा लिया गया था, लेकिन लड़की के परिजनों के बीच बदले की बातें चल रही थीं। उस युवक ने कठिन मेहनत करके अपने परिवार को पाला था और किसी से कोई तकलीफ नहीं थी, उसकी मौत की खबर से सभी गांव वाले चौंके हुए हैं।

Whatsapp Channel Join

121