Yamunanagar-जगाधरी नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए भव्य रोड शो निकाला। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस रोड शो का नेतृत्व किया और दावा किया कि भाजपा नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है।
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। भारत माता की जय, मोदी जिंदाबाद और नायब सैनी जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की विकास नीतियों से लोग पूरी तरह संतुष्ट हैं और यही वजह है कि हरियाणा में ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है।
मुख्यमंत्री सैनी ने रोड शो के दौरान खेरा महाराज जी के मंदिर और प्राचीन देवी मंदिर में शीश नवाया और हरियाणा के विकास व सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
रोड शो का रूट और गहमागहमी
यह रोड शो वार्ड नंबर 1 से शुरू होकर गौशाला चौक, झंडा चौक, खेड़ा बाजार, पत्थर वाला बाजार, पुलिस चौकी, बुडिया चौक, अग्रसेन चौक, प्यारा चौक, मधु चौक और शहीद भगत सिंह चौक से होते हुए रेलवे स्टेशन अग्रसेन चौक पर समाप्त हुआ। पूरे मार्ग पर भारी भीड़ उमड़ी रही, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया।
पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च को जनता भाजपा के कमल निशान पर बटन दबाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराएगी। उन्होंने कहा कि जब यमुनानगर में “छोटी सरकार” बनेगी, तो विकास की रफ्तार और तेज होगी और जनता को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
बीजेपी के दिग्गजों की मौजूदगी
इस मेगा रोड शो में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मेयर मदन चौहान, भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति जौहर समेत कई बड़े नेता और सभी 22 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी शामिल हुए।