ट्रैफिक नियमों की पालन करना बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ अपनी जान स्वस्थ रहती है बल्कि सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहन चालक भी खुद को महफूज महसूस करते हैं। लेकिन यमुनानगर में बहुत से वाहन चालक नियमों की अवहेलना कर रहे हैं जिसे शहर की पुलिस ने सबक सिखाया।

यमुनानगर में ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अब वाहन चालकों को महंगा साबित हो रहा है। यमुनानगर पुलिस के जवान चौक चौराहों पर तैनात होकर उन वाहन चालकों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं जो ट्रैफिक नियमों को ठेंगा दिखाते हैं। यमुनानगर के कमानी चौक पर ट्रैफिक एसएचओ रामपाल की अगवाई में एक विशेष अभियान चलाया गया। जो वाहन चालक नियमों की अनदेखी कर रहे थे उन वाहन चालकों का चालान मौके पर ही काटे गए। कहीं वाहन चालकों को वार्निंग देकर छोड़ा गया।

यमुनानगर ट्रैफिक एसएचओ रामपाल का कहना है कि कमानी चौक पर पुलिस ने एक खास अभियान के नियमों की अवेलहना करने वाले वाहन चालकों को रोका और उनसे जरूरी दस्तावेज मांगे। हालांकि कुछ वाहन चालकों ने तो नियमों की अवहेलना नहीं की। कुछ बुलेट सवार युवक मॉडिफाई साइलेंसर और पटाखे वाली बुलेट ले रहे थे। जिनका मोटा चालान काटा गया है। ट्रैफिक एसएचओ ने लोगों से नियमों की पालना करने की अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। हमारा मकसद लोगों को जागरूक करना है जिसे हम बखूबी जागरूक भी कर रहे हैं।