हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर 3 तलाक का मामला सामने आया है। जहां एक महिला को नशे के आदी उसके पति ने 3 बार तलाक कह कर दिव्यांग बेटे सहित घर से बाहर निकाल दिया है। महिला के माता-पिता की मौत हो चुकी है। अब उसके पास कोई ठिकाना नहीं रहा है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति, सास-ससुर, देवर और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि वह कुटानी रोड की रहने वाली है। 5 साल पहले उसका निकाह वसीम पुत्र अहसान के निवासी कुटानी रोड के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोपी पति, सास, ससुर, ननद और देवर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोपियों ने कैश और आभूषणों की मांग की।
दहेज में मिले आभूषणों पर सास ने किया कब्जा
महिला ने शिकायत में बताया कि दहेज में मिले सभी आभूषणों को सास ने अपने कब्जे में रख लिया। पति शराब पीने का आदी है, जो उससे अक्सर मारपीट करता है। शादी के बाद महिला को एक बेटा पैदा हुआ, जोकि जन्म से ही दिव्यांग है। जिसके इलाज के लिए महिला ने मजदूरी कर 20 हजार रुपए इकट्ठा किए थे, लेकिन उन्हें भी आरोपी पति ने मारपीट कर छीन लिया।
महिला के माता-पिता का हो चुका है देहांत
महिला ने बताया कि उसके पिता का काफी सालों पहले ही देहांत हो चुका है। अब करीब 2 साल पहले उसकी मां का भी निधन हो चुका है। जिसके बाद से ससुराल के अलावा उसके पास रहने का दूसरा कोई ठिकाना नहीं रहा। इसी बात का फायदा उठा कर आरोपी रोजाना उससे मारपीट करने लगे।
एक बार थाने में मांग चुके आरोपी माफी
आरोपियों की पहले भी थाना में शिकायत दी थी, लेकिन वहां उन्होंने माफी मांग कर सही से रखने की जिम्मेदारी ली थी। 9 जुलाई को आरोपी पति ने 3 बार तलाक तलाक तलाक कर उसे बेटे सहित घर से बाहर निकाल दिया। कहा कि अब उसका तलाक हो गया है, वह कही भी जाए उससे कोई वास्ता नहीं है।