weather 4 8

CET परीक्षा में जुड़वां और डुप्लीकेट अभ्यर्थियों की भरमार: दादरी, सिरसा, जींद में 20 से ज्यादा केस सामने आए

हरियाणा

➤हरियाणा में CET परीक्षा के दौरान चरखी दादरी, सिरसा और जींद में डुप्लीकेट और जुड़वां अभ्यर्थियों के मामलों में कुल 20 से अधिक लोगों की जांच की गई।

➤एक जैसे नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि के चलते दादरी में 5 परीक्षार्थी डिटेन किए गए; सिरसा में जुड़वां भाइयों को स्याही लगाकर छोड़ा गया।

➤जींद में भी 5 संदिग्धों की पहचान हुई, जुड़वां भाई-बहनों और डबल रजिस्ट्रेशन जैसे मामलों की हुई जांच।

Whatsapp Channel Join

हरियाणा में आयोजित की जा रही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा में प्रशासन ने फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सख्त जांच-पड़ताल शुरू की है। चरखी दादरी, सिरसा और जींद जिलों से मिले कुल 20 से अधिक मामलों ने HSSC और पुलिस को सतर्क कर दिया है। इनमें डुप्लीकेट नाम, जुड़वां अभ्यर्थी और डबल रजिस्ट्रेशन जैसी गड़बड़ियां सामने आई हैं।

चरखी दादरी: पांच अभ्यर्थी डिटेन

दादरी में परीक्षा केंद्र पर ऐसे पांच अभ्यर्थी पहुंचे, जिनके नाम, माता-पिता के नाम और जन्मतिथि एक जैसी थी। जांच में पता चला कि इन्हीं नामों वाले अभ्यर्थी दूसरे जिलों में भी परीक्षा दे रहे हैं। HSSC द्वारा संदेह जताने के बाद इन अभ्यर्थियों को परीक्षा देने दी गई, लेकिन उसके तुरंत बाद पुलिस को सौंप दिया गया। SP अर्श वर्मा ने पुष्टि की कि सभी को पूछताछ के लिए डिटेन किया गया है।

सिरसा: जुड़वां भाइयों की फोटो मिली एक जैसी

फतेहाबाद से आए जुड़वां भाइयों – राम और लक्ष्मण – को सिरसा के परीक्षा केंद्र पर रोका गया जब उनके दो अलग-अलग रोल नंबर पर एक जैसी फोटो स्कैन में सामने आई। मामला स्पष्ट होने पर उन्हें परीक्षा देने की अनुमति दी गई, और परीक्षा के बाद एक अभ्यर्थी के हाथ पर स्याही लगाकर पहचान सुनिश्चित की गई। सिरसा पुलिस द्वारा 20 ऐसे मामलों की जांच की गई, जिनमें अधिकतर जुड़वां भाई-बहन थे।

जींद: जुड़वां और डबल रजिस्ट्रेशन वाले मामलों की जांच

जींद में भी 5 संदिग्ध अभ्यर्थियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इनमें हिसार से आए दो जुड़वां भाइयों – संदीप और हरदीप – का चेहरा रिकॉर्ड में एक जैसा पाया गया। इसी तरह, दो बहनों और एक ऐसे युवक की भी जांच की गई जिसने दो बार आवेदन किया था। सभी को वेरिफिकेशन के बाद छोड़ दिया गया।

HSSC ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए ऐसे सभी मामलों की जांच की जा रही है और आवश्यकतानुसार पुलिस को जानकारी देकर कार्रवाई कराई जा रही है।