Untitled design 66

Charkha Dadri: फोगाट खाप की चेतावनी, डल्लेवाल की सेहत बिगड़ी तो होगा बड़ा आंदोलन

हरियाणा चरखी दादरी

Charkha Dadri  स्वामी दयाल धाम पर शुक्रवार को फोगाट खाप व किसान संगठनों की एक अहम पंचायत हुई। पंचायत में किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की बिगड़ती सेहत पर चिंता व्यक्त की गई और सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि डल्लेवाल को कुछ भी हुआ तो किसान आंदोलन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

खाप के प्रधान किसान नेता सुरेश फोगाट ने कहा कि एक माह से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर सरकार ने डल्लेवाल की स्थिति को नजरअंदाज किया तो किसान संगठन आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। महापंचायत में निर्णय लिया गया कि हरियाणा के सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लाकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

 सुरेश फोगाट ने कहा कि किसान आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, यह केवल स्थगित किया गया था। जरूरत पड़ी तो इसे पूरे देश में खाप संगठनों के माध्यम से दोबारा शुरू किया जाएगा। अगर सरकार ने किसानों की मांगों को अनदेखा किया, तो फोगाट खाप नेतृत्व में आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

Whatsapp Channel Join

पंचायत में फोगाट, सांगवान, श्योराण, सतगामा, हवेली, और अठगामा सहित छह खापों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा, किसान संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। लगभग एक घंटे चली बैठक में आंदोलन की रणनीति पर गहन चर्चा की गई।

बैठक में यह तय किया गया कि शनिवार को चरखी दादरी जिला के खाप पदाधिकारी व किसान एकजुट होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं, रविवार को हिसार के बास गांव में आयोजित महापंचायत में खापों का प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा।

अन्य खबरें