चरखी दादरी के ढाणी रेलवे फाटक के पास मंगलवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक साधु के वेश में था और उसकी उम्र करीब 50 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो सकी है और ना ही उसकी मौत के कारणों का पता चल पाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। वहीं, यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो तो वह पुलिस से संपर्क कर सकता है।