Untitled design 43

Charkhi Dadri: विरोध के बीच मीट की दुकानों पर चला बुलडोजर, अवैध कब्जों को किया ध्वस्त

हरियाणा चरखी दादरी

Charkhi Dadri शहर में सोमवार को नगर परिषद की ओर से अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम चलाई गई। वाल्मीकि नगर के कॉलेज रोड पर स्थित मीट की दुकानों और खोखों पर बुलडोजर चलाया गया। इस कार्रवाई में नगर परिषद की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। इस दौरान मीट शॉप संचालकों और नगर परिषद टीम के बीच तनाव की स्थिति बनी रही।

नगर परिषद की अगुआई में टीम ने कॉलेज रोड पर अवैध रूप से बनी मीट की दुकानों और खोखों को तोड़ दिया। वहां रखा सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर जब्त कर लिया गया। कार्रवाई से पहले अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए गए थे और अनाउंसमेंट भी करवाई गई थी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं, मीट शॉप संचालकों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए इसे पक्षपातपूर्ण बताया। दुकानदारों का कहना है कि अवैध कब्जे पूरे शहर में हैं, लेकिन मीट शॉप संचालकों को ही निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई के दौरान टीम को मामूली विरोध का सामना भी करना पड़ा।

अन्य खबरें