पुलिस ने धर्मशाला से 4 जुआरियों को दबोचा, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

चरखी दादरी

हरियाणा के चरखी दादरी के गांव सांवड़ के एक धर्मशाला में ताश खेल रहे चार जुआरियों को पुलिस टीम ने दबोच लिया।
चारों जुआरियों के पास से 1550 रुपये बरामद हुए और साथ ही उनके खिलाफ बौंदकलां पुलिस थाना में जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

विस्तार में…

दरअसल पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सांवड़ स्थित धर्मशाला में जुआ चल रहा है जिसके आधार पर पुलिस टीम ने वहां जाकर उन जुआरियों को गिरफ्तार किया था। हेड कांस्टेबल संजय ने बताया कि शुक्रवार शाम उनकी टीम अपराध की रोकथाम के लिए सांजरवास बस अड्डे पर मौजूद थी।

Whatsapp Channel Join

उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव सांवड़ की वाल्मीकि धर्मशाला में कुछ व्यक्ति पैसे दाव पर लगाकर ताश खेल रहे हैं और अगर जल्दी से पुलिस पहुंच गई तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और वहीं धर्मशाला में चार व्यक्ति जुआ खेलते मिले। जुआरियों की पहचान गांव सांवड़ निवासी बिजेंद्र, सत्यवान, जयबीर और राजबीर के रूप में हुई।

पुलिस को तलाशी के दौरान बिजेंद्र से 300, सत्यवान से 450, जयबीर से 250 और राजबीर से 550 रुपये बरामद हुए। इसके बाद पुलिस उन्हें थाने ले गई और वहां उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।