हरियाणा के चरखी दादरी जिले में पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने सड़क पर हंगामा कर रहे युवकों को देर रात काबू किया। शरारती तत्व ने पुलिस टीम को देखकर गलत दिशा में अपनी कार दौड़ाकर भागने की भी कोशिश की।
तेज रफ्तार के कारण बैलेंस बिगड़ने से कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इसके बाद पीछा कर रही पुलिस की टीम ने उन्हें पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ बाढड़ा थाने में अलग-अलग धाराओं के चलते केस दर्ज कर उन्हे गिरफतार कर लिया गया।
चालक ने गलत दिशा में कार को दौड़ाया
शुक्रवार रात बाढड़ा थाना पुलिस कस्बे के मुख्यमार्गा पर खड़ी हुई थी। उसी बीच टीम जब बाढड़ा चौक पर पहुंची तो वहां एक कार खड़ी मिली। कार के पास खड़े तीन युवक हंगामा कर रहे थे और आने-जाने वाली गाड़ियो को रोकते नजर आए। अचानक तब युवकों की नजर पुलिस की कार पर पड़ी तो कार मे बैठकर चालक ने गलत दिशा में कार को दौड़ाया।
कार सवार युवकों को किया काबू
रफ्तार तेज होने के कारण चालक बैलेंस खो बैठा और कार को डिवाइडर पर चढ़ा दिया। इसके बाद पीछे लगी पुलिस की टीम ने कार सवार युवकों को पकड़ लिया। उन तीन युवको कि पहचान रोहतक के करौथा निवासी विक्की और सिरसली निवासी सुरेंश व नसीब के रूप में हुई। तीनों युवकों के खिलाफ धमोटर व्हीकल एक्ट 177 और धारा 160 के चलते केस दर्ज किया गया है। उनकी कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।