तीन कालोनियो में भरा बाढ़ के साथ सीवर का गंदा पानी, नागरिकों का फूटा गुस्सा

चरखी दादरी

दादरी-रोहतक रोड फाटक पर महिलाओं की अगुवाई में रोड जाम किया गया। जाम के चलते वाहनों की दोनों तरफ लंबी लाइनें लग गई।

पूर्व विधायक व जजपा नेता राजदीप फोगाट मौके पर पहुंचे और उनके खिलाफ नागरिक भड़क गए। जलभराव का समाधान न होने पर नागरिकों ने रोष जताया है, साथ ही सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की।

नागरिकों ने अधिकारी और नेताओं को रोड जाम के समाधान न होने का बार-बार अहसास भी दिलवाया। तीन वार्डों के नगर पार्षदों की अगुवाई में महिलाएं व नागरिक जाम स्थल पर बोले कि ‘हालात बद से बदतर हैं, प्लायन करने पर कर रहे हैं मजबूर।’

लोगों का गुस्सा बढ़ता देख मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन प्रशासनिक अधिकारीयों के न पहुंचने पर नागरिकों ने रोष जताया। अब, रोड जाम की चेतावनी के बीच नागरिक प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका कहना यह है कि जब तक समाधान नहीं होता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।