Cyclothon 2.0 reached Jhajjar with the message of drug free Haryana, Om Prakash Dhankar welcomed it

Breaking: नशा मुक्त Haryana का संदेश लेकर Cyclothon 2.0 पहुंची झज्जर, ओमप्रकाश धनखड़ ने किया स्वागत

हरियाणा झज्जर बड़ी ख़बर

नशा मुक्त Haryana अभियान के तहत निकाली जा रही Cyclothon 2.0 यात्रा आज गुड़गांव से झज्जर पहुंची। यात्रा के झज्जर आगमन पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने यात्रा का भव्य स्वागत किया।

झज्जर के बाढ़सा गांव में आयोजित कार्यक्रम में यात्रा का गर्मजोशी से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा,
“नशे के खिलाफ युवाओं को जागरूक करना एक सराहनीय कदम है। हरियाणा के युवा अखाड़ों में पसीना बहाकर खुद को फिट रखते हैं और यही खिलाड़ी आज राज्य को खेलों में नंबर वन बना रहे हैं।”

धनखड़ ने बताया कि झज्जर जिले में कुल 41 रजिस्टर्ड अखाड़े हैं, जहां लगभग 6,000 युवा नियमित अभ्यास करते हैं। यह दिखाता है कि राज्य की युवा शक्ति किस दिशा में आगे बढ़ रही है।

Whatsapp Channel Join

इस कार्यक्रम में बाढ़सा से संजीत, अमित छनपाड़िया, बब्लू लुक्सर समेत अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और संपूर्ण हरियाणा को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दोहराया गया।

read more news