Dr. M.K.K Arya Model School

Dr. M.K.K Arya Model School से विद्यार्थी रौनक को मिला कौन बनेगा सफल उद्यमी Quiz Competition में प्रथम पुरस्कार

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

पाइट कॉलेज समालखा में ‘कौन बनेगा सफल उद्यमी’ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन मोनिका सिंगला व मीनाक्षी परिहार ने किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की खोज करना था। प्रतिभाशाली छात्र वे होते हैं, जो उच्च-प्रदर्शन क्षमताओं जैसे कि बौद्धिक, रचनात्मक, कलात्मक या नेतृत्व की गुणवत्ता या शैक्षणिक विषयों में प्रमाण प्रदर्शित करते हैं।

एक उद्यमी को एक ऐसे व्‍यक्ति के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो व्‍यापार उद्यम का आयोजन करता है और इसके जोखिम उठाता है। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। स्‍वयं रोजगार राष्‍ट्र का आधार है। उद्यमियों को बढ़ावा देने की जरूरत है तथा वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में इन्‍हें प्रतियोगिता के लिए सक्षम बनाना आवश्‍यक है और भारत सरकार ने नवाचार और विकास के लिए सही सामाजिक-आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र देकर निजी उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के मोर्चे पर सदैव अग्रणी स्‍थान बनाए रखा है। इसी के विस्तार में रौनक सेतिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 3100 रूपये का नगद पुरस्कार प्राप्त करके अपने माता-पिता व विद्यालय को गौरान्वित कर उनका नाम रोशन किया।

aa691d8a 58df 4786 ad40 3b6077fb8c00

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, विद्यालय की शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और विद्यालय की भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने विद्यार्थी और शिक्षक व शिक्षिकाओं को बधाई दी और कहा कि प्रतिभाशाली छात्र अक्सर जटिल तरीकों से जानकारी प्राप्त कर जानकारी को संसाधित करते हैं। उनमें बौद्धिक जिज्ञासा और अन्वेष्णशीलता प्रदर्शित करने की क्षमता होती है।