Electricity corporations of Haryana have started

Haryana के बिजली निगमों ने शुरू की खास पहल, परीक्षार्थियों को करियर बनाने का देंगे मौका, एकेडमिक मार्ग में करेंगे मदद

पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के इंजीनियर्स राज्य के बोर्ड परीक्षार्थियों को सरकारी स्कूलों में करियर बनाने का मौका देंगे। राज्य के बिजली निगमों ने इसके लिए एक खास पहल शुरू की है। जिसके अंतर्गत इंजीनियर्स स्कूलों में पढ़ने वाले मेधावी विद्यार्थियों को उनके एकेडमिक और करियर के मार्ग में मदद करेंगे।

बता दें कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने में सहायता मिलेगी। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए राज्य के बिजली निगमों ने खुदाई शुरू की है और इंजीनियर्स को स्कूलों में जाकर तैयारी करने वाले बच्चों का चयन करने का कार्य शुरू किया है। इस पहल का लक्ष्य है, बच्चों को उनके इच्छानुसार और उनकी योग्यता के हिसाब से सही मार्ग पर ले जाना है। यह कार्य बच्चे 12वीं की परीक्षा पास कर लेने तक चलेगा। इस पहल का आयोजन हरियाणा बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास और अन्य आला-अफसरों ने किया है। इसके तहत राज्य के पावर हाउसों के इंजीनियर्स बिजली सेड्यूल के अनुसार सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में टॉप तीन को चुनेंगे और उन्हें उनकी आगामी पढ़ाई और करियर के लिए मार्गदर्शन करेंगे। इस योजना के तहत लगभग चार सालों तक बच्चों को सहायता मिलेगी, ताकि वे अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर सकें।

बच्चों को विभिन्न विषयों में करेंगे मदद

Whatsapp Channel Join

इस अनूठी पहल के अंतर्गत सूबे के बिजली निगमों के इंजीनियर्स स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न विषयों में मदद करेंगे। ये इंजीनियर्स बच्चों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, और अंग्रेजी जैसे विषयों में समर्पित होंगे और उन्हें नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में भी मदद करेंगे। इस पहल से लगभग 300 इंजीनियरों को टास्क मिलेगा, जो गांवों में सीएसआर फंड से खोले गए लाइब्रेरी में काम करेंगे। इन इंजीनियरों की जिम्मेदारी होगी कि वे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करें और उन्हें प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में गाइड करें।

सरकारी स्कूलों में गरीब बच्चों को मिलेगी मदद

मामले में अधिकारी ने कहा कि इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मदद मिलेगी। साथ ही मेधावी और उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को भी सहायता मिलेगी। यह पहले चरण में ही उन विद्यार्थियों को ध्यान में लेती है, जो अपने सपनों को पूरा करने में कोई समस्या या विषय संबंधी परेशानी अनुभव कर रहे हैं। इस अद्भुत पहल के साथ हरियाणा सरकार ने पावर सेक्टर में काम करने वाले उन्नत और ताल्लुक रखने वाले इंजीनियरों का सहयोग लिया है। इन इंजीनियरों का उद्देश्य होगा दूसरों की सहायता करना और उनकी मदद करना।