- HTET- अब 30 और 31 जुलाई 2025 को आयोजित होगी; पहले यह 26-27 जुलाई को प्रस्तावित थी।
- कुल 4,05,377 अभ्यर्थी प्रदेशभर के 673 परीक्षा केन्द्रों पर देंगे परीक्षा।
- परीक्षा के दिन कड़ी सुरक्षा जांच, बायोमैट्रिक व मेटल डिटेक्टर से होगी अभ्यर्थियों की पहचान।
भिवानी, 11 जुलाई 2025 — हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। अब यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को प्रस्तावित थी, लेकिन उसी तारीखों पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) का आयोजन होने के कारण HTET की तारीखों में बदलाव किया गया।
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में PGT, TGT और PRT तीनों स्तरों की परीक्षा शामिल होंगी। परीक्षा में कुल 4,05,377 अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो प्रदेशभर के 673 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे। सभी अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है।
30 जुलाई (बुधवार) को लेवल-3 (PGT) की परीक्षा सायं 3:00 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 1,20,943 अभ्यर्थी 399 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
31 जुलाई (गुरुवार) को दो पालियों में परीक्षा होगी:
- सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक लेवल-2 (TGT) की परीक्षा होगी, जिसमें 2,01,517 अभ्यर्थी 673 केंद्रों पर शामिल होंगे।
- शाम 3:00 से 5:30 बजे तक लेवल-1 (PRT) की परीक्षा होगी, जिसमें 82,917 अभ्यर्थी 280 केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
परीक्षा की सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटे 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है। मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, और अंगूठे के निशान की जांच जैसी अनिवार्य प्रक्रियाएं की जाएंगी।
नकली अभ्यर्थी पकड़े जाने पर उनके खिलाफ प्रतिरूपण का मामला दर्ज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।