हरियाणा के जिला फरीदाबाद में नगर निगम वार्ड बंदी को लेकर ड्रा निकाला गया। इस दौरान 46 में से 5 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें वार्ड नंबर 14, 34, 33,12 और 45 शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 33 और 45 महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहेगा। वहीं बीसीए वर्ग के लिए दो वार्ड आरक्षित रहेंगे। जिनमें वार्ड नंबर 6 और 46 शामिल है। इसी के साथ वार्ड नंबर 6 महिला बीसीए और वार्ड नंबर 46 बीसीए ओपन के लिए आरक्षित किया गया है। साथ ही 46 में से 13 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें वार्ड नंबर 5, 20, 43 31, 21, 37, 28, 02, 17, 15, 13, 30 और 25 नंबर शामिल रहेंगे।
गौरतलब है कि नगर निगम चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से सरगर्मियां तेज हो गई हैं। शहरवासियों से वार्डबंदी को लेकर आपत्ति और सुझाव लेने के बाद उनमें उचित संशोधन करके सरकार ने फाइनल नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। शुक्रवार को आरक्षण के मध्यनजर ड्रा निकालकर सीटों को आरक्षित किया गया है। बता दें कि फरीदाबाद में 16 नवंबर की अंतिम तिथि तक कुल 59 शिकायतें मिली थी। नगर निगम और बीएलओ की टीम ने भौतिक सत्यापन करने के बाद उचित शिकायतों में संशोधन करके रिपोर्ट सरकार को भेजी थी। वार्डबंदी में तेजी से विकसित हो रहे ग्रेटर फरीदाबाद एरिया को तीन वार्ड नंबर-34, 38 और 44 में बांटा गया है। इन वार्डों में वह 24 गांव भी शामिल हैं, जो निगम की सीमा में शामिल किए गए हैं।
नगर निगम के कुल 46 में से 11 वार्डों में किया गया संशोधन
अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद शर्मा के अनुसार प्रशासन से आई शिकायतों का निपटारा करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। कमेटी में नगर निगम के तीनों जोन के ज्वाइंट कमिश्नर शामिल रहे। कमेटी ने अपने-अपने जोन के निगम कर्मचारियों और बीएलओ के साथ मिलकर शिकायतों का भौतिक सत्यापन कराया था। जो शिकायतें उचित पाई गईं थी, उनमें संशोधन किया गया था।
बता दें कि नगर निगम के कुल 46 वार्डों में से 11 वार्ड में संशोधन किया गया था। इनमें वार्ड नंबर 7, 8, 9, 10, 11, 17, 18, 22, 23, 40 और वार्ड नंबर 41 शामिल है। वार्ड नंबर 22, 23, 40 और 41 की सीमाओं में सुधार किया गया है। वार्ड नंबर 7, 8, 9, 10, 11, 17 और वार्ड नंबर 18 में पोलिंग बूथों में संशोधन किया गया था। वहीं बीएलओ के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर जो शिकायतें उचित पाई गईं, उनमें भी संशोधन किया गया था।