Fire broke out in the thermocol manufacturing factory

Faridabad : भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता की थर्माकोल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, दो मजदूर झुलसे, आग बुझाने में जुटी दमकल टीम

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद में भाजपा विधायक नरेंद्र गुप्ता की थर्माकोल बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गई। जिससे दो मजदूर आग से जुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं फायर ब्रिगेड आग को काबू करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी अनुसार आग के चलते फैक्ट्री में काम करने वाली महिला आशा देवी ने बताया कि रविवार को धमाके की आवाज सुनाई दी और फिर अचानक फैक्ट्री में आग फैल गई। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से 2 को आग से चोट आई है। फैक्ट्री के पड़ोस में काम करने वाले रंजन कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में अचानक काला धुआं निकलना शुरू हो गया और आस-पास के इलाकों में अंधेरा छा गया। फैक्ट्री में कितने मजदूर फंसे हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।

68578616

आग के चलते दीवारों को पकड़कर बाहर निकले लोगों ने देखा कि फैक्ट्री काले धुएं से घिरी हुई थी। जब आग लगी, तब बिजली चली गई थी, जिससे अंदर अंधेरा हो गया था। आग के चलते दो मजदूरों को ऑटो में डालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। आग की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर विधायक नरेंद्र गुप्ता और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सहायता देने का प्रयास किया। अभी तक किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है और आग के उत्पन्न होने की वजह को लेकर जांच जारी है।

whatsapp image 2024 01 07 at 180531 1704631577