हरियाणा के जिला फरीदाबाद स्थित आईएमटी के पास आगमन सोसाइटी में शुक्रवार देर शाम एक 17 वर्षीय किशोर की 15वीं मंजिल से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। किशोर की पहचान हितेश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोसाइटी के दो सिक्योरिटी गार्ड किशोर को उठाकर अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भिजवा दिया।
सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 7:30 बजे सोसाइटी में आनन फानन की आवाज सुनाई दी। जब बाहर आकर देखा कि दो सिक्योरिटी गार्ड एक बच्चे को उठाकर लेकर जा रहे थे। बच्चा खून से लथपथ। इधर-उधर पूछने पर पता चला कि 15वीं मंजिल से एक 17 वर्षीय हितेश नाम का किशोर बालकनी से नीचे गिर गया है। उसे उठाकर पास के निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हितेश 15वीं मंजिल से सीधा नीचे सीमेंट की फर्श पर गिरा था।
इसके बाद सोसायटी के लोग तुरंत हितेश के घर पहुंचे और उनकी मां से पूछा तो उन्होंने बताया कि बस उसे एक छोटी सी बात को लेकर डांटा था। जिसके बाद वह गुस्सा होकर बालकनी में जाकर खड़ा हो गया।
इसके बाद वह किचन में खाना बनाने लग गई थी। पूरा परिवार कुछ महीने पहले ही यहां किराए पर रहने के लिए आया है। बताया जा रहा है कि हितेश कक्षा 12वीं का छात्र है। जिसने फिलहाल ही परीक्षा दी थी।
इस घटना के बाद पूरी सोसाइटी में मातम का माहौल बन गया। फिलहाल पुलिस सोसाइटी में घटना को लेकर पूछताछ कर रही है।