rastiye cadets avam junior kick boxing pertiyogita me faridabad ke khiladiyo ka rha shandaar perdarshan

राष्ट्रीय कैडेट्स एवं जूनियर किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में Faridabad के खिलाडियों का रहा शानदार प्रदर्शन

फरीदाबाद

हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची, झारखण्ड में संपन्न वाको इंडिया राष्ट्रीय कैडेट्स एवं जूनियर किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश की 161 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95 पदक (क्रमश: 34 स्वर्ण, 25 रजत एवं 36 कांस्य) जीतकर
राष्ट्रीय पदक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया है।

फरीदाबाद जिला किक बॉक्सिंग संघ’ के जिलाध्यक्ष राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश की टीम ने हरियाणा किक बॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में यह उपलब्धि हासिल की है एवं राष्ट्रीय पदक तालिका में तीसरा स्थान दिलवाने में फरीदाबाद जिले का योगदान अहम है और फरीदाबाद जिले ने 22 स्वर्ण 12 रजत एवं 11 कांस्य पदक जीते हैं और यह जिले एवं प्रदेश के लिए गौरव की बात है।

खिलाड़ी को खेल की भावना से खेलना चाहिए

Whatsapp Channel Join

जिले के सभी खिलाड़ियों को किक बॉक्सिंग हाल, नगर निगम खेल परिसर, एनएच-3, एनआईटी, फरीदाबाद में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथि दिनेश रघुवंशी ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की
सराहना की एवं अपने सम्बोधन में कहा कि खिलाडी को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और हमेशा अपने बड़ों को मान सम्मान देना चाहिए एवं सभी खिलाडियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर फरीदाबाद जिला किक बॉक्सिंग संघ के प्रशिक्षण में सचिन कुमार, योगेंद्र सिंह एवं अजय सैनी उपस्थित रहे।

स्वर्ण पदक हासिल करने वालों ये रहे

सौम्या भारद्वाज, आर्य कक्कर, युवी कौर राजपूत, मोनल कुकरेजा, काजल सेठी, अंश मेंदीरत्ता, हेरमोइनी भाटिया, आदित्य शर्मा, गार्गी भटिया, शिवांश श्रीनेगी, अर्णव भटिया, रियांश गुप्ता, देलीशा बिस्वाल, दिव्यांशी पांडेय, निधि मिश्रा, गर्वित यादव, विधिका कौशिक, रिद्धिमा कौशिक एवं शौर्य चौधरी रहे।

रजत पदक हासिल करने वालों में :
आराध्य शर्मा, दीपिका शर्मा, तनुष गुलहड़, माहिरा महाजन, दक्ष मैदान, दिव्यांश मनुजा, हार्दिक मदान, जसमीत कौर, सहज कथूरिया, गौरांग शर्मा, सम्पदा आचार्य, प्रिशा गुप्ता, निक्षिता तोमर, काव्या शर्मा रहे।

कांस्य पदक हासिल करने वालों में :
हैना बेरवाल, ज्ञाना अनुज, अंजनी विरमानी, दिशा ग्रोवर, निहाल सिंह रावत, लक्ष्य कुमार, चिन्मय गोयल रहे।